केकड़ी 11 फरवरी(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी केकडी शहर मण्डल द्वारा समर्पण निधि अभियान के तहत गुरुवार रात्रि को पुरानी केकड़ी में बूथ संख्या 146 147,148,149,पर कार्यक्रम आयोजित किये गए इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ष समर्पण दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित करती है इसी क्रम में इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी यह कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय से जोड़ने का कार्य करती है क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने ही आज जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी रूप वटवृक्ष खड़ा है उसकी स्थापना जनसंघ के रूप में की थी उन्होंने गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर राष्ट्रवाद के अलख जगाई तथा भारतीय राजनीतिक मूल्यों को जीवित रखने में अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया उनका उद्देश्य था के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को विकास का प्रकाश पहुंचे तथा उसका कल्याण हो भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रणेता थे और भारतीय जनता पार्टी आज उन्हीं के विचार को लेकर आगे बढ़ रही है जिसका उद्देश्य समाज में समानता हो गरीब व्यक्ति का उत्थान हो। मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहां की दीनदयाल जी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक महापुरुष है उन्होंने जो पौधा लगाया राज भाजपा यूपी वटवृक्ष रूप के रूप में खड़ा है उन्होंने ही गांव गांव ढाणी ढाणी पैदल साइकिल पर घूम घूम कर पूरे देश में भाजपा की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद तथा अनतिदए की विचारधारा का प्रचार प्रसार किया वह अकेले अकेले थे और कारवां जुड़ता गया और संपूर्ण विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूल में भारतीय जनता पार्टी खड़ी है आज ऐसे महापुरुष की विचारधारा पर चलकर हमारा मानना है कि राजनीति में भी सुचिता कायम रहे प्रत्येक व्यक्ति से समर्पण करने का भाजपा आव्हान करती है ताकि उनको लगे कि पार्टी में उनका भी योगदान है और यह पार्टी उन्हीं जेसो के सहयोग से चल रही है अतः सभी उदार मन से समर्पण कर सहयोग करें। किसान मोर्चा अध्यक्ष कुमारी ने भी सभी से भारतीय जनता पार्टी के समर्पण नीति कार्यक्रम में सहयोग का आह्वान करते हुए दीनदयाल जी उपाध्याय के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया रे टपका शक्ति केंद्र प्रभारी हर्ष व्यास ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री बंटी माली पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण माली ने भी संबोधित करते हुए पंडित जी को हार्दिक शुभकामनाएं सुमन अर्पित किए व समर्पण निधि भेंट की। बैठक में मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,शक्ति केंद्र प्रभारी हर्ष व्यास,किसान मोर्चा अध्यक्ष पप्पू माली,ओबीसी मोर्चा महामंत्री बंटी माली,पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण माली,बूथ अध्यक्ष विजय कुमार पाटोदिया,बूथ अध्यक्ष विनोद विजय,रामावतार माली,सीताराम सैनी,शिवराज सैनी,सुनील सैनी,मोहित सैनी,योगेंद्र सैनी,रितेश प्रजापत,दिनेश सैनी,लोकेश सैनी,संग्राम सिंह,मदन माली,बजरंग सैनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
