कर्नाटक से जयपुर के चाकसू कस्बे तक पहुंचे हिजाब विवाद पर भाजपा नेता, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रतिक्रिया दी है। देवनानी ने कहा कि अलगावादी तत्वों ने राजस्थान में भी सिर उठाना शुरू कर दिया है जिसको समय रहते राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित करना आवश्यक है।
देवनानी ने कहा कि कर्नाटक में हिजाब को लेकर कुछ अलगावादियों ने देशविरोधी माहौल बनाया जिसे धीरे-धीरे योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश में फैलाने पर काम चल रहा है। जयपुर के निकट चाकसू कस्बे की एक निजी शिक्षण संस्थान में कर्नाटक की तर्ज पर हिजाब को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है जो निंदनीय है। कर्नाटक की तरह प्रदेश में भी विभाजनकारियों ने सिर उठाए है। देश के विभाजन के पहले जिस प्रकार कुछ राष्ट्रविरोधी शक्तियों ने इस प्रकार की हरकतें की थी वैसे ही पुनः शुरू हुई है जिस पर राज्य सरकार समय रहते नियंत्रित करें।
देवनानी ने कहा कि तालिबान जब से सत्ता में आया है, तब से उसका प्रभाव है। इसी प्रभाव के चलते अलगावादी सोच के लोग देशभर में तनावपूर्ण साम्प्रदायिक वातावरण बनाना चाहते हैं, जबकि शिक्षण संस्थाएं संस्कार और शिक्षा देने की है। यहां बच्चों में किसी प्रकार की भेदभाव नहीं होता। सालों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित किए जाते रहे है। अचानक ऐसा विवाद तैयार किया जाना एक सोची-समझी चाल है। विवाद के पीछे राष्ट्रविरोधी विभाजनकारी तत्वों की सोच है जिसको लेकर सभी लोगों को सावधान और सचेत रहने की जरूरत है।
कठोरता से लागू हो ड्रेस कोड
पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने कहा कि प्रदेश की स्कूलों में ड्रेस कोड लागू है जिसका कठोरता से पालन होना चाहिए। महाविद्यालयों में धार्मिकता से जुडी हुई और विद्यार्थियों में भेदभाव करनेवाली वेशभूषा पर पाबंदी लगनी चाहिए और उनमें समानता-सदभाव का भाव आए ऐसी वेशभूषा शुरू करनी चाहिए।