अजमेर 12 फरवरी ( ) अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा अग्रवाल जाति के विवाह योग्य युवक-युवतियों की परिचय पुस्तिका परिणय संजोग का प्रकाशन कराया गया है, इस परिचय पुस्तिका में संस्था को प्राप्त 399 युवक व 139 विवाह योग्य युवतियों का बायोडाटा प्रकाशित कराया गया है।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि इस परिचय पुस्तिका में प्रकाशित प्रविष्टियों का निःशुल्क पंजीयन किया गया था तथा जिनकी प्रविष्टि प्रकाशित हुई है उन्हें परिचय पुस्तिका भी (एक परिवार में एक) निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। परिचय पुस्तिका प्राप्त करने के लिए पंजीयन रसीद जमा कराना आवश्यक है। जिनका पंजीयन नही है और वो परिचय पुस्तिका प्राप्त करना चाहें तो उन्हें टोकन मनी 100/- रुपये जमा कराने पर परिचय पुस्तिका मिल सकती है।
अग्रवाल ने बताया कि परिचय पुस्तिका प्राप्त करने के लिए अजमेर के विभिन्न स्थानों पर केन्द्र बनाये गये हैं जो इस प्रकार है:-
शैलेन्द्र अग्रवाल 2598/1 मोती विहार कॉलोनी रामनगर, अजमेर मो 9414280962, 7891884488, जंवरीलाल बंसल गंगाराम अमरचंद हलवाई, नया बाजार अजमेर मो. 9829008537, चतुर्भुज अग्रवाल अग्रवाल रेडीमेड स्टोर, मदार गेट अजमेर मो 9887201669, विष्णु मंगल पृथ्वी मसाले, केसरगंज अजमेर 9829077661
इन सभी जगह पर 20 फरवरी तक परिचय पुस्तिका उपलब्ध रहेगी, जिन्हें भी परिचय पुस्तिका की आवश्यकता हो वह यहां से परिचय पुस्तिका ‘परिणय संजोग’ प्राप्त कर सकते हैं।
शैलेन्द्र अग्रवाल,
अध्यक्ष अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962,7891884488