अजमेर, 12 फरवरी, 2022
कुंडलपुर में सम्पन्न होने जा रहे बड़े बाबा के महामस्तकाभिषेक व पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में अजमेर के धर्मनिष्ठ दनगसिया परिवार के धर्म शिरोमणि, दानवीर श्रावक श्रेष्ठी श्री अजय कुमारजी साधनाजी दनगसिया को तीर्थंकर भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य मिला है, जो कि ना सिर्फ परिवार अपितु अजमेर के लिए गौरव की बात है। लेख है कि यह सौभाग्य पुण्य प्रबल होने तथा धार्मिक, संयमी, सदाचार व्यक्ति को ही ऐसा मौक़ा मिलता है। दनगसिया परिवार आरंभ से ही धार्मिक रहा है, जिसने सिविल लाइन्स में अपने निवास परिसर में ही भव्य एवं विशाल दिगम्बर जैन मंदिर का निर्माण करवाया है। इस अवसर पर अजय जी के पिता श्री राजेन्द्रजी दनगसिया व भ्राता विजय-सविता दनगसिया आदि भी उपस्थित थे।
शनिवार को श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय, सर्वोदय काॅलोनी की ओर से इन माता पिता का भव्य स्वागत किया गया तथा भगवान की माता की गोद भराई की रस्म अदा की। काॅलोनी के महिला मंडल ने माता के सोलह सपनों के साथ बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। इसमें रेणु पाटनी, शिखा बिलाला, निलिमा पाटनी, वर्षा बड़जात्या, मधु जैन, अंजू पाटनी अर्चना, साधना पाटनी, अनामिका सुरलाया, इंदिरा कासलीवाल, गुणमाला गंगवाल आदि ने शिकरत की। इस दौरान मंदिरजी पर शहनाई व नगाड़ा वादन की अनवरत गूॅंज रही, जिस पर महिलाओं ने भावपूर्ण नृत्य से माहौल को भक्ति से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर काॅलोनीवासी श्रेष्ठि छीतरजी गदिया, कमल कासलीवाल, सुभाष पाटनी, मुकेश पाटनी, धन कुमार लुहाडि़या, तारा चंद सेठी, अनिल पाटनी, सुभाष गंगवाल, नवीन पाटनी, राजकुमार बिलाला, मंगल चंदजी पाटनी, अशोक सुरलाया, अनिल गंगवाल, महेश गंगवाल, अभय जैन, प्रवीण सौगानी, मनीष पाटनी आदि उपस्थित थे, जिन्होंने सभी ने भावना भायी कि आचार्य विद्या सागर जी महाराज का अजमेर आगमन शीघ्र होवे ।अजयजी दनगसिया ने अपने उद्धबोधन में कहा कि भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य सभी के सामूहिक पुण्य से मिला है, जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर जिनालय के सदस्यों ने कुंडलपुर महोत्सव के लिए एक लाख इक्कीस हज़ार एक सौ इक्कीस रुपये की राशि भेंट की। कार्यक्रम का संचालन जिनालय समिति सचिव विनय गदिया ने किया।
अनिल कुमार जैन (पाटनी)
सर्वोदय कॉलोनी जिनालय समिति, अजमेर
मोबाइल नंबर – 9829215242