भाजपा शहर जिला अजमेर की बैठक संपन्न

आज दिनांक 12 फरवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की महत्वपूर्ण बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई जिसमें समर्पण निधि महाअभियान, सशक्त मंडल अभियान व आगामी 15 फरवरी को जयपुर मे होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि हमने भी रीट की परीक्षा करवाई थी हमने सरकारी प्रशासनिक अधिकारियों को संयोजक व सहसंयोजक बनाये जबकि कांग्रेस ने राजीव गांधी स्टेडी सर्किल के पदाधिकारियों को संयोजक बनाये जिससे धांधली मे कांग्रेस के नेताओ का होना स्वाभाविक है,एस.ओ.जी की जांच मे भी सामने आया है कि पेपर ऑउट हुआ है,किन्तु एस ओ जी राजस्थान पुलिस का ही एक अंग है ऐसे मे एस.ओ.जी कभी भी सरकार के मंत्री व मुख्यमंत्री से सवाल नही कर सकेंगे ऐसे मे इस धांधली की सी.बी.आई जाँच होनी चाहिये
दक्षिण विधायिका अनिता भदेल ने सशक्त मंडल अभियान पर अपना विषय रखते हुए कहा कि यह अभियान संगठन का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है यदि हम अपने मंडल को मजबूत कर लेते हैं तो हमें किसी भी परिस्थिति मे विजय होने से कोई नहीं रोक सकता हमारा संगठन ही हमारा ताकत है ऐसे में यदि हम सशक्त मंडल मे सफल होते है तो हमारा संगठन स्वतः ही सशक्त होगा
संगठन प्रभारी वीरमदेव सिंह ने अब तक के सभी कार्यों का व्रत लेते हुए बैठक में उपस्थित सभी जनों को आगामी 15 फरवरी को विधानसभा घेराव में अजमेर से अधिक से अधिक संख्या ले जाने हेतु आग्रह किया
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने कहां की सभी के सहयोग से अजमेर में अब तक के सभी कार्यक्रम सफल हुए हैं और अजमेर शहर के कार्यकर्ताओं के सहयोग से आगामी 15 फरवरी को 5000 लोग जयपुर विधानसभा घेराव के लिए कूच करेंगे
समर्पण निधि महा अभियान के संयोजक धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि अब तक लगभग साँठ लाख की सहयोग राशि एकत्र हो चुकी है एवं सभी के सहयोग से हम राजस्थान में प्रथम तीन स्थान में आने का प्रयास करेंगे
बैठक का संचालन जिला महामंत्री संपत सांखला ने किया व धन्यवाद महामंत्री रमेश सोनी ने दिया
बैठक में महामंत्री वेद प्रकाश दाधीच उपमहापौर नीरज जैन, आनंद सिंह राजावत जय किशन परवानी मोहन लालवानी, प्रकाश बंसल महेंद्र जादम, हेमंत सांखला,सतीश बंसल,दीपेन्द्र लालवानी,प्रभा शर्मा,भवानी सिंह जेदिया,राजेश घाटे,हितेश डाबरिया,महेन्द्र रावत,विपिन काबरा,गंगाराम सैनी, सत्यनाराण शर्मा,संदीप गोयल,अनुभव शर्मा,सोहन शर्मा,प्रेमप्रकाश,सुरेन्द्र मंडरवाल जयराम मालाकार, भारती श्रीवास्तव,अंकित गुर्जर रचित कच्छावा,आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!