-वार्ड 71 में महावीर उद्यान व प्रेम उद्यान में 6-6 लाख रूपए की लागत से सौंदर्यीकरण कार्यों का किया शुभारंभ
-वार्ड 64 में लोहाखान सामुदायिक भवन में साढ़े 6 लाख रूपए की लागत से रसोई घर, स्नानागार व शौचालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ
अजमेर, 13 फरवरी। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनका ध्येय है। चाहे सामुदायिक भवनों के निर्माण और उनका जीर्णोद्धार हो, चाहे सड़क व नालियों का निर्माण हो, चाहे बगीचों का सौंदर्यीकरण कर शहर की सुंदरता बढ़ाना हो या फिर पानी-बिजली की समस्याओं का तुरंत समाधान कराना हो। उन्होंने ना अभी तक जनता की सेवा में कोई कमी छोड़ी है और ना ही भविष्य में कोई कमी आने देंगे।
देवनानी रविवार को वार्ड 71 में दो उद्यानों के सौंदर्यीकरण कार्य और वार्ड 64 में लोहाखान में सामुदायिक भवन में रसोई घर, स्नानागार और शौचालय निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद आयोजित समारोहों को संबोधित कर रहे थे। यह तीनों कार्य विधायक स्थानीय क्षेत्र निधि कोष से स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जिन भी हिस्सों से जनससमस्याओं के बारे में जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत समाधान कराने का प्रयास करते हैं। यदि कहीं कोई विकास कार्य कराने की जरूरत पड़ती है, तो वे संबंधित अधिकारियों से तकमीना तैयार कराकर अपनी तरफ से स्वीकृति देने में देर नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए जनता सर्वोपरि रही है और भविष्य में भी रहेगी। वे जनता को पानी, बिजली, सड़क, नाली, उद्यान आदि विकास कार्यों के लिए किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे।
देवनानी ने वार्ड 71 में स्थित प्रेम उद्यान और महावीर उद्यान में करीब छह-छह लाख रूपए की लागत से होने वाले सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ किया। इन दोनों उद्यानों में चारदीवारी बनाने के साथ फाइबर शेड और पाथ-वे के कार्य होंगे। अभी इन दोनों उद्यानों में दीवारें क्षतिग्रस्त होने से इनका सौंदर्य बिगड़ गया था और जनता को भी उद्यान में घूमने-फिरने में काफी परेशानी आ रही थी। यही नहीं, अनेक जानवर उद्यान में घुसकर उनकी सुंदरता को खराब कर रहे थे। कायाकल्प और सौंदर्यीकरण होने से इनमें अब अनेक पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे, जिनसे यह उद्यान चमक उठने के साथ महकने लगेंगे। दोनों उद्यानों में शेड बनने से घूमने के लिए आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को राहत मिलेगी। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद व शहर भाजपा के महामंत्री रमेश सोनी, वैशाली नगर सेक्टर 3 विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली, सचिव कपिल गर्ग, गोविंद वर्मा, योगेश अग्रवाल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जयकिशन सोनी, शशांक शुक्ला, महावीर उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, देवेश अग्रवाल शक्ति सिंह, विनोद जिंदल, डी.के. मेहरा, संजय जेदिया आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि वार्ड 71 में ही तीन गलियों में विकास कार्य कराने की भी मंजूरी दी जा चुकी है।
देवनानी ने वार्ड 64 में लोहाखान स्थित पीडब्ल्यूडी ग्राउंड परिसर में सामुदायिक भवन के पास रसोई घर, स्नानागार व शौचालय के निर्माण पर करीब साढ़े छह लाख रूपए की लागत आएगी। लोहाखान में दुख-सुख के मौके पर इस सामुदायिक भवन का उपयोग तो होता है, लेकिन रसोई घर, स्नानागार और शौचालय नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। इसलिए अब दुख की घड़ी में महिलाओं को नहाने के लिए किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। इसी प्रकार सामुदायिक भवन में कोई भी कार्यक्रम होने पर खाना बनाने की जगह के लिए तरसना नहीं पड़ेगा और रसोई घर में सुरक्षित रूप से भोजना तैयार किया जा सकेगा। इस वार्ड में पुलिस लाइन स्थित सरकारी डिस्पेंसरी के लिए 20 लाख रूपए मंजूर हो गए हैं। यही नहीं, सरकारी क्वार्टर्स की क्षतिग्रस्त सड़क भी बनवाई गई है। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद रिंकू जादम, भाजपा के बजरंग मंडल के अध्यक्ष महेंद्र जादम,राजेश शर्मा,तेज सिंह, ,सरोज चैधरी,लक्ष्मी यादव,नवीन सिंदल, महावीर पारीक,अजय सिंह नरूका, संजय सिंदल, मनोहर सिंह, कैलाश मासीवाल आदि मौजूद रहे।
