85 की जांच में 1 पॉजिटिव मिला

राहत की खबर कोरोना की क्षेत्र से विदाई तय
—————-
केकड़ी 14 फरवरी(पवन राठी)क्षेत्र के वाशिन्दों के लिए राहत भरी खबर है कि क्षेत्र से कोरोना की विदाई लगभग तय हो चुकी है।
सोमवार को 85 सैम्पल्स की जांच में केवल एक पॉजिटिव पाया गया।
पी एम ओ गणपत राज पुरी ने बताया कि केवल एक पॉजिटिव मिलना शुभ संकेत है कि क्षेत्र कोरोना मुक्त होने के कगार पर आ चुका है।
आमजन लापरवाह नही हो गाइड लाइन की पालना सावधानी के रूप में जारी रखे।

error: Content is protected !!