नई कार्यकारिणी के चुनाव का हुवा निर्णय
=======================
केकड़ी 21 फरवरी(पवन राठी)केकड़ी बार एसोसिएशन की बहुप्रतीक्षित बैठक सोमवार को बार सभा भवन में बार अध्यक्ष चेतन धाबाई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में नवीन कार्यकारिणी के चुनाव कार्यक्रम पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि केवल नियमित प्रैक्टिस वाले अधिवक्ताओं को ही वोट देने का अधिकार देने एवम अन्य बार के सदस्यों एवम पदाधिकारियो को वोटिंग पावर नही दिया जाए यह प्रस्ताव एडवोकेट नितिन जोशी द्वारा रखा गया जिस पर काफी विचारविमर्श किया गया।नए चुनाव के लिए पूर्व में निर्धारित चुनाव शुल्क 300 रुपये हीरखे जाने का निर्णय लिया जाकर उसकी सदन में घोषणा की गई। इस प्रस्ताव का लिखित रूप में एडवोकेट परवेज नकवी द्वारा विरोध दर्ज करवाते हुए मांग की गई कि चुनाव शुल्क 300 के स्थान पर 150 ही रखा जावे इस पर आगामी बैठक 2 मार्च 2022 को विचार किया जाए।
अध्यक्ष द्वारा कोषाध्यक्ष को हिसाब तैयार करने के निर्देश दिए गए।
2 मार्च 2022 को आगामी बैठक में फिर मिलने के संकल्प के साथ बैठक विसर्जन कि अध्यक्ष द्वारा घोषणा की गई।बैठक कार्यवाही का विवरण सचिव सीताराम कुमावत द्वारा लेखबद्ध किया जाकर सदस्यों से हस्ताक्षर करवाये गए।बैठक में एडवोकेट हेमंत जैन मदन गोपाल चौधरी राजेन्द्र अग्रवाल नवल किशोर पारीक अब्दुल सलीम गौरी रहीम गौरी निरंजन चौधरी मोहिंन्दर कुमार जोशी हनुमान प्रसाद शर्मा विजयेंद्र पाराशर रोडुमल सोलंकी नितिन जोशी प्रह्लाद वर्मा पवन राठी मुकेश धवल पुरिया सहित अनेको बार सदस्य उपस्थित थे।