सरकार का बजट निराशा जनक – दिलावर

कोटा, 23 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत राजस्थान सरकार के बजट को निराशा जनक बताया है। उन्होने कहा कि इस बजट में आम जनता को राहत देने के लिए कुछ भी ठोस नही किया गया है।
दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा पेश किये गये बजट में सिर्फ हवा बाजी व कला बाजी है, ‘‘किया जायेगा और करेंगे’’ इसके अलावा बजट में कुछ भी नही है। प्रदेश की जनता की उम्मीदों को इस बजट से काफी धक्का लगा है। पिछले बजट में जो घोषणाऐं की गई थी वह अभी तक पूरी नही हुई है। फिर नई घोषणाओ से क्या लाभ होगा।
दिलावर ने कहा कि बजट में बेरोजगारो को भी ठगा गया है भर्ती परीक्षाऐं आयोजित करने के नाम पर सरकार ने बेरोगारो को छला, जिसका उदाहरण रीट की परीक्षा है। अब फिर बेरोजगारो को गुमराह करने के लिए नई भर्ती की घोषणाऐ की गई है। सरकार ने सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने की घोषणा गत बजट में ही कर दी थी लेकिन कुछ नही हुआ है इसी प्रकार महिला, वृद्ध एवं विकलांगो को देय सामाजिक सुरक्षा पेंशन मंे किसी प्रकार की वृद्धि नही होने से इनको निराशा हाथ लगी है।
दिलावर ने कहा कि ए.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. एवं विकलांग देय छात्रवृति में भी बढोतरी नही कर सरकार ने कुठाराघात किया है। इसी प्रकार ए.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. के छात्र-छात्राऐं अध्ययन हेतु हॉस्टल मंे रहती है उनका भी भोजन भत्ता नही बढाया गया है। वृद्धाश्रम, संम्प्रेषण गृह, बाल गृह, आवासीय विधालय के छात्रावासो, देवनारायण योजना के छात्रावासो तथा अनुसूचित जनजाति के छात्रावासो मंे रहने वाले छात्रा-छात्राओ का भोजन भत्ता भी नही बढाया गया है। जिसके कारण से उन गरीब छात्र-छात्राओ को निराशा हाथ लगी है।
दिलावर ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता यह आस लगाये बैठी थी कि सरकार तश्करो, बलात्कारो, दंबगो, भूमिखोरो द्वारा गंभीर अपराध को अंजाम देने पर उनकी चल व अचल सम्मपतियां जप्त कर सरकार ने समाहित करने का प्रस्ताव लाया जायेगा लेकिन सरकार के द्वारा ऐसा कोई प्रस्ताव नही लाकर उपरोक्त को अपराध करने की खुली छूट देकर उन्हे प्रोत्साहित किया गया है।
दिलावर ने यह भी कहा कि कृषि बजट के नाम पर किसानो को गुमराह किया गया है। चुनावी घोषणा में किया गया वादा भूली कांग्रेस सरकार ने इस बजट मंे भी किसानो का ऋण माफ नही किया है। सरकार बजट के साथ साथ हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

error: Content is protected !!