राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को अजमेर में

आंदोलन की रण नीति पर होगा चिंतन

केकड़ी 25 फरवरी(पवन राठी)राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक शनिवार को राजहंस गार्डन अजमेर में होगी यह जानकारी प्रदेशाध्यक्ष शंभु सिंह राठौड़ ने दी ।
राठौड़ ने बताया कि राजस्व मंडल द्वारा रिक्त तहसीलदारों के पदों के लिए कार्य व्यवस्थार्थ नायब तहसीलदारों और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की स्क्रीनिंग कर पैनल बनाया गया था। उसके अनुसार नायब तहसिलदारो को तो पदस्थापित कर दिया गया है परंतु मंत्रालयिक संवर्ग के आरक्षित पदों पर अभी तक भी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों का पदस्थापन नही किया गया है जिससे मंत्रालयिक संवर्ग में गहरा आक्रोश व्याप्त है।राठौड़ ने यह भी बताया कि उपखंड कार्यालय राजस्व न्यायालय का ट्रायल कोर्ट है परंतु मंत्रालयिक संवर्ग के केवल तीन पद ही स्वीकृत है।उपखंड कार्यालयों के कार्य जिला स्तर के समान है अतः पदों में वृद्धि जरूरी है।इसके अलावा बैठक में कर्मचारियों की अन्य मांगों पर विचार विमर्श और चिंतन करके भावी आंदोलन की रणनीति का भी बैठक में निर्णय लिया जाएगा।बैठक में सभी जिलाध्यक्ष उपस्थित होंगे।

error: Content is protected !!