जिला अस्पताल में मरीजो व परिजनों से अभद्रता की शिकायत-चोरी और सीना जोरी

केकड़ी 28 फरवरी(पवन राठी)जिला अस्पताल केकड़ी में भर्ती एक मरीज के परिजनों द्वारा नर्सिंग छात्र द्वारा अभद्रता करने की शिकायत पी एम ओ डॉ गणपत राज पुरी को लिखित में करने का खुलाशा हुवा है। शिकायत में लिखा गया है कि बनवारी कुमावत नाम के छात्र द्वारा अभद्र व्यवहार किया अश्लील बातें की गई और धमकी भी दी गई कि उसके ऊंचे रसूखात है देखता हूँ मुझे यंहा से कौन निकलवा सकता है। उक्त छात्र द्वारा ऐसी हरकतें करके चोरी और सीना जोरी की कहावत को ही चरितार्थ किया गया है। पी एम ओ गणपत राज पुरी ने उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त छात्र के नर्सिंग कालेज को सूचित करने के निर्देश जारी कर दिए है।

error: Content is protected !!