केकड़ी 28 फरवरी(पवन राठी)महाशिवरात्री पर भाग्योदयेश्वर शिव मंदिर में विशेष कार्यक्रमो का आयोजन रखा गया है।
रविवार रात्री भगवान शिव के हल्दी लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने काफी उत्साह से शिरकत की।
सोमवार को रात्री विशाल भजन संध्या होगी जिसमें गायक कलाकारों द्वारा भक्ति रस की सरिता बहाई जाएगी।
1 मार्च को प्रातः भोलेनाथ का विशेष पूजन किया जाएगा उसके बाद सांय 4-15 बजे मंगलम गार्डन में महाप्रसादी का आयोजन होगा।
