शिव मंदिर कृष्णा नगर में फाग महोत्सव 6 मार्च को

केकड़ी 4 मार्च(पवन राठी)कल्याणेश्वर महिला मंडल के तत्त्वावधान में कृष्णानगर स्थित शिव मंदिर में फाग महोत्सव आगामी 6 मार्च को होगा।मंडल संयोजिका श्रीमती कमला शर्मा एवम अध्यक्षा चंद्रकांता सेनी एवम संतोष विजयवर्गीय व गीता देवी कुमावत में महिला फाग संध्या आयोजित की जाएगी।
संयोजिका कमला शर्मा ने सभी धर्म परायण महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में भजन संध्या में उपस्थित होने की अपील की है।

error: Content is protected !!