150 वंचित बालिकाओं को शिक्षण सामग्री व हाइजीन किट का वितरण

आज दिनांक 04/03/2022 को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा संचालित Education For Every Girls परियोजना के अन्तर्गत बालिकाओं की गुणवत्ता शिक्षा के लिए अजमेर के ग्रामीण क्षेत्रो ,लाडपुरा ,भूड़ोल,मुहामी,गोडियावास,हाथीखेड़ा,हुकड़ा,पदमपुरा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयो में 150 वंचित बालिकाओं को शिक्षण सामग्री व हाइजीन किट का वितरण किया गया। साथ बाल विवाह रोकथाम के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे हर विद्यालय के 50 छात्र व छात्राओं ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। प्रतिगोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय, स्थान आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासन का पूर्ण योगदान रहा। अंत में बालिकाओं द्वारा बाल विवाह रोकथाम, व लैंगिक समानता के लिए रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य समाज में हो रहे बाल विवाह रोकथाम में कारगार सिद्ध होगा। इस कार्यकर्म में संस्था के प्रतिनिधि महेश चित्तोडिया,चांदनी शर्मा, मुज्समिल खान, हंसराज रावत शामिल थे

error: Content is protected !!