केकड़ी 9 मार्च(पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में शाला का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 10 मार्च गुरुवार को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा । प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शैलेंद्र सिंह शक्तावत होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी समसा अजय कुमार गुप्ता करेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू, फार्मेसी काउंसलिंग के सदस्य राजेंद्र भट्ट ,उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ,पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह ,शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी निर्मल चौधरी ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची, शिक्षाविद रमेश चंद्र पारीक व समाज सेविका रतन देवी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम में एसडीएमसी के सदस्य एडवोकेट हेमंत जैन शिक्षाविद रामप्रसाद शर्मा,व शिक्षाविद छीतर मल गुर्जर भी मौजूद रहेंगे ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी । वर्ष भर में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम व उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं को तथा अन्य क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा । विगत 2 वर्षों से कोरोनावायरस के कारण वार्षिकोत्सव नहीं होने के कारण इस वर्ष छात्र-छात्राओं में वार्षिकोत्सव के प्रति उत्साह देखा जा रहा है । राज्य सरकार की मंशा के अनुसार पूरे राजस्थान में यह कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है ।
