जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर तीन दिवसीय महिला दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान विभनीय कार्यक्रम आयोजित किये गए और महिला यात्रियों को और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । इस वर्ष महिला दिवस “Break the Bias ” थीम पर आयोजित किया गया ।
एयरपोर्ट पर 360 डिग्री सेल्फी बूथ स्थापित किया गया जहाँ यात्री अपना 360 डिग्री फोटो और वीडियो ले सके । तीन दिन तक ये सेल्फी बूथ यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा । अनेकों मलिका यात्रियों ने यहाँ अपना फोटो और वीडियो खिचवाया ।
“ये पहेली बार था जब जयपुर एयरपोर्ट पर हमने ऐसा आयोजन देखा. ये बहुत ही मज़ेदार है” कहना है रिद्धिमा का । इसके अलावा महिला यात्रियों को समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के के लिए बैगेज टैग्स और ग्रीटिंग कार्ड्स भी दिए गए।
वही दूसरी और एयरपोर्ट पर सभी महिला कर्मियों को appreciation सर्टिफिकेट दे कर उनका सम्मान किया गया । जयपुर एयरपोर्ट पर महिला स्टाफ के बीच एक क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया । चीफ एयरपोर्ट अफसर विष्णु मोहन झा ने सभी महिला कर्मियों को सम्मानित किया. । उल्लेखनीय है की जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यस्था में भी महिलाओ का बराबर का योगदान हैं
