केकड़ी 21 मार्च(पवन राठी)
श्री दिगंबर जैन अग्रवाल समाज महिला ग्रुप केकड़ी के तत्वाधान में आज अग्रवाल धर्मशाला में फागोत्सव व होली स्नेह मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की संयोजिका अनीता रॉटा व चंद्रकला जैन ने बताया कि केकड़ी जैन समाज के त्रिशला महिला मंडल ,राजुल महिला मंडल ,वामा महिला मंडल ,आदिनाथ बहु मंडल , शांतिनाथ बहु मंडल , विशुद्धवर्धनी महिला मंडल तथा महिला परिषद अग्रवाल समाज चौरासी ब्लॉक केकड़ी द्वारा सामूहिक रूप से विशाल रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । समस्त आगंतुक महिलाओं का लाल बिंदी व वेलकम गिफ्ट द्वारा स्वागत किया गया ।
सर्व प्रथम मंच का उद्घाटन चंद्रकला जैन ,अध्यक्ष महिला परिषद अग्रवाल समाज चौरासी ब्लॉक केकड़ी द्वारा फीता काटकर किया गया । भगवान पार्श्वनाथ के समक्ष दीप प्रज्वलन ललिता थांवला ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजु मित्तल, विशिष्ट अतिथि व भामाशाह अनिता रांटा, इंदु मित्तल, रेणु मित्तल , अरुणा मित्तल, ज्योति मित्तल व माला सोनी बड़नगर रहे । सभी अतिथियों का तिलक , माला, साफा व फाग की साड़ी द्वारा स्वागत, अभिनंदन किया गया । सभी महिला मंडल की अध्यक्ष अरुणा बंसल, मैना भाल, विद्या रामथला व मंजू जूनियाँ का भी तिलक व माल्यर्पण द्वारा स्वागत किया गया । वामा महिला मंडल की प्रिया भाल द्वारा मंगला चरण प्रस्तुत किया गया । अग्रवाल समाज चौरासी की अलका, रितु ,मेनका ,नीतू ,चंद्रकांता व नीलू द्वारा राधा कृष्ण रासलीला नृत्य कर महारास रचाया । “म्हारी छतरी के नीचे आ जा “सामूहिक गेम, म्यूजिकल हाउजी, “नानाजी ने लड्डू खाये, गुब्बारा गेम , आंखों पर पट्टी बांधकर पहचानो गेम ,प्रश्न मंच व विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई । धुंधरी से हेमा, मधु ,सुनीता व रिंकू ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया ।आदिनाथ बहु मंडल की निकिता,कल्पना ,रेणु, प्रिया, संध्या, किरण अंतिमा ,चंचल ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।शांतिनाथ बहू मंडल की अलका, मोनिका ,आशा, अभिलाषा, सीमा, अंजलि ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। महिला मंडलों ने प्रथक प्रथक व सामूहिक होली धमाल नृत्य किया व फूलों व गुलाल से होली खेली । विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा रितु जैन जूनियाँ को फागुन की रानी चुना गया । सभी पुण्यार्जक व महिला मंडल की अध्यक्ष ने फागुन की रानी का तिलक ,माला ,फाग व ताज पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया । अंत में सभी महिलाओं का स्नेह भोज का आयोजन किया गया । संजू जैन , मेम जैन , उषा जैन, वंदना जैन मीनू धूंधरी का भी कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा । अंत में लक्की ड्रा में रिंकू धुंधरी ने पुरुस्कार जीता। कार्यक्रम का संचालन अनीता रांटा व चंद्रकला जैन ने किया ।
