एक बार आओ जी महावीरा म्हारे आंगणा : भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति में धर्मावलंबी झूमे

श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम महिला महासमिति के तत्वावधान में महावीर जयंती की पूर्व संध्याओं पर आयोजित घर-घर मंगलाचार कार्यक्रम में आज भगवान महावीर के जीवन पर प्रश्नोत्तरी का एवम् भक्ति संध्या का आयोजन पंचशील नगर में श्रीमती वंदना एवम्
जैन भजन गायक श्री विमल गंगवाल के निवास स्थान पर श्रीमती मधु अतुल पाटनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया
पंचशीलनगर इकाई की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति गदिया व महासमिति के मंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि सर्वप्रथम आशी सोगानी ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात विमल गंगवाल ने एक बार आओ जी महावीरा महांके आंगना, संजय पहाड़िया ने वीर नाम अति प्यारा है ,अंकित पाटनी ने आसरो महावीर म्हाने थारो , श्रीमती नवल छाबड़ा ने महावीर का जन्म हुआ है, सिंपल पाटनी ने यह धर्म है आत्मज्ञानी का , भावना बाकलीवाल ने बाजे कुंडलपुर में बधाई आदि भजनों की प्रस्तुति दी, सिंपल पाटनी प्रीति गदिया अनुभा बड़जात्या श्वेता छाबड़ा, जया बाकलीवाल ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया।
राजा सिद्धार्थ के रूप में सुनीता गंगवाल एवं रानी त्रिशला के रूप में श्रीमती वंदना गंगवाल ने दर्शकों से महावीर भगवान के जीवन से संबंधित प्रश्न पूछें और सही उत्तर देने वालों को गंगवाल परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया
इस अवसर पर महिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती शिखा राजकुमार बिलाला ,श्रीमती भावना वीरेंद्र बाकलीवाल, मनीष गदिया, राजेश कासलीवाल सोनिया सुनील सोगानी , उर्मिला गंगवाल ,अनीता सोनी,नीलू पाटोदी, डॉ मनीषा जैन ,सुनील सरला, रूबी गंगवाल ,राजेंद्र उषा सेठी , सरिता सुनील पांड्या ओर पंचशील दिगंबर जैन समिति के भक्त जनों ने अपनी उपस्थिति दी। अंत मे समिति के महामंत्री कमल गंगवाल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया
अतुल पाटनी
अध्यक्ष
श्री दिगम्बर जैन महा समिति अजमेर

error: Content is protected !!