गाडियों का रद्दीकरण/मार्ग परिवर्तन

पष्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाख्याली रेल खण्ड के दियोदर-मीठा-भाभर-देवगाम-राधनपुर स्टेषनो के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उŸार पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेंगीः-
रद्दकरण रेलसेवाएं:-
1. गाडी संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम रेलसेवा दिनांक 04.04.22 एवं 06.04.22 को (02 ट्रिप) रदद् रहेगी।
2. गाडी संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 05.04.22 एवं 07.04.22 को (02 ट्रिप) रदद् रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं:-
1. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस जो दिनांक 04.04.22 एवं 06.04.22 को बरेली से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर, मेहसाणा, धागेन्द्रा, सामाख्याली संचालित की जायेगी।
2. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस जो दिनांक 04.04.22 एवं 07.04.22 को भुज से रवाना होगी, वह परीवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली, धागेन्द्रा, मेहसाणा, पालनपुर संचालित की जायेगी।
वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

error: Content is protected !!