केकड़ी 12 अप्रैल(पवन राठी)
श्री रामचरित मानस मंडल केकड़ी द्वारा 16 अप्रैल शनिवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष में गीताभवन दंड का रास्ता में 351 आसन पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में विशेष रुप से परम पूजनीय महामंडलेश्वर संत श्री जगदीश पुरी जी महाराज का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा व पूज्य आचार्य श्री के सहयोगी श्री महेंद्र चैतन्य व नारायण जी का भी सानिध्य प्राप्त होगा । इसके लिए एक मीटिंग श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें इस कार्यक्रम को भव्य रुप से संपादित करने का निर्णय लिया गया । संयोजक मुरारी ऐरन ने बताया की इस सभा में रामकिशन माहेश्वरी, किशन गर्ग, पुरुषोत्तम काबरा,कौशल्या गर्ग, ज्ञान प्रकाश सोनी , मनोज बाहेती, अनूप पिलानिया , अशोक विजय उपस्थित थे ।