अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि थूक कर चाटना राजनीतिक राजधर्म नहीं है। निगम अध्यक्ष राजेंद्र धर्मेंद्र सिंह राठौर ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था और जब उन्हें वादा याद दिलाया तो राजस्थान के सांसद एवं केंद्र सरकार में जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी कोई वादा नहीं किया अगर किया है तो साबित करें राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा। इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके भाषणों की क्लिप नरेंद्र मोदी एवं गजेंद्र सिंह शेखावत को पहुंचा कर अपना वादा पूरा करने का आग्रह किया। निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजपूत अपनी जुबान के धनी होते हैं जिनकी जबान एक नहीं उसका कोई अस्तित्व नहीं ! केंद्रीय जल संसाधन मंत्री को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि सोने की चिड़िया कहलाने वाले भारत को भाजपा सरकार ने भुखमरी देशों की प्रथम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के युवाओं को रोजगार देने के बजाय धार्मिक उत्पाती एवं उन्मादी बना रही है जिसके भविष्य में परिणाम घातक होंगे।
धर्मेंद्र सिंह राठौड़
अध्यक्ष राजस्थान पर्यटन विकास निगम
मोबाइल+917340608744