अजमेर मंडल पर विश्व विरासत दिवस का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर आज 18 अप्रैल 2022 को “विश्व विरासत दिवस” के रूप में मनाया गया । इस वर्ष की थीम “विरासत और जलवायु” घोषित की गयी । इस अवसर पर आजमेर मंडल पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत मार्टिण्डल ब्रिज समीप स्थित रेल संग्रहालय अजमेर में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया ।
विश्व विरासत दिवस के अवसर पर आमजन को रेलवे की समृद्ध विरासत से अवगत करने के लिए रेल म्यूजियम में निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गयी थी| जिसे गांधीग्राम सोसायटी फॉर चिल्ड्रन डेवलपमेंट द्वारा अजमेर में संचालित चंचल केयर होम के 22 बच्चों सहित 250 से अधिक आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक देखा और सराहा | मंडल कार्यालय अजमेर एवम रेलवे स्टेशन अजमेर के गोरवशाली इतिहास से रेल यात्रियों व कर्मचारियों को अवगत कराने के लिए बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया तथा डिजिटल रेल म्यूजियम अजमेर व उदयपुर में रेलवे के इतिहास से सम्बंधित वीडियो क्लिप प्रदर्शित किये गये| एतिहासिक धरोहर -मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की बिल्डिंग को शानदार लाइटिंग से सुसज्जित किया गया |

error: Content is protected !!