अजमेर के डॉ. गजराज सिंह राठौड़ को मिली राजस्थान सीनियर टेनिस क्रिकेट टीम की कप्तानी
रोहिणी क्रिकेट मैदान, दिल्ली में दिनांक 26 से 28 अप्रैल 2022 तक सातवीं नेशनल टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय टेनिस क्रिकेट संघ के तत्वाधान में किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न राज्यों की लगभग 18 टीमें हिस्सा ले रही है राजस्थान स्टेट टेनिस क्रिकेट संघ महासचिव तरुण कुमार टाक ने बताया कि 7 वीं नेशनल टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम आज दिनांक 25 अप्रैल 2022 को अजमेर से रोहिणी क्रिकेट मैदान दिल्ली प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई. इस मौके पर राजस्थान टेनिस क्रिकेट संघ अध्यक्ष श्रीकिशन मारोठिया व एडवोकेट अजय वर्मा पार्षद व पूर्व लोक अभियोजक ने खिलाड़ियों को किट व शुभकामनाएं देकर राजस्थान टीम को रवाना किया. राजस्थान टीम की कप्तानी अजमेर के डॉ. गजराज सिंह राठौड़ को सौंपी गई है. राजस्थान टीम इस प्रकार है:- कप्तान गजराज सिंह राठौड़, कुमारसिंह, महेंद्र सिंह पवार , सूरज सिंह, पूरण चंद, नरेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार मीणा, राजेश, देवेंद्र चौधरी, महेंद्र सिंह, नोरतन लाल, संजय व्यास, शरीफ खान, मनोज कुमार कुमावत, किशोर कुमार मारोठिया व टीम कोच कोच मैनेजर दिनेश शर्मा.