झगड़े की रकम को लेकर दो पक्ष कोर्ट परिसर में भिड़े
केकड़ी 25 अप्रैल (पवन राठी)कोर्ट परिसर में दो पक्ष झगड़े(नाताप्रथा) की रकम को लेकर आपस मे भिड़े उनमें से दो को केकड़ी पुलिस ने धारा 151 में गिरफ़तार कर हवालात की हवा खिला दी।
दोनो पक्षो में शुरुआत गाली गलौच से हुई जो देखते देखते ही मारपीट में बदल गयी।सूचना मिलने पर केकड़ी सिटी पुलिस मौके पर पंहुची ।पुलिस को आता देख कर दोनो पक्षो के महिला पुरुष मौके से भाग छुटे परंतु दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिन्हें पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवकों में पप्पू मोग्या निवासी छान जिला टोंक व मोतीलाल मोग्या निवासी मानखण्ड पुलिस थाना केकड़ी है।