शराब का जखीरा बरामद -एक गिरफ्तार -एक फरार

केकड़ी 25 अप्रैल(पवन राठी)केकड़ी सिटी पुलिस की उप निरीक्षक पारुल यादव को गश्त के दौरानमुखबीर से सूचना मिली कि अजगरा से केकड़ी की तरफ आ रही कार में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है।
सिटी थाना धिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि उप निरीक्षक पारुल यादव व पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल के पास तिराहे पर कार को रोकने का प्रयास किया परंतु कार चालक अजमेर जयपुर बाई पास से सापनदा रोड और वंहा से जयपुर रोड होते हुए गुजरवाड़ा की और कार को भगा ले गया जंहा सरकारी गाड़ी को उक्त कार के आगे लागकर उसको रोका गया तो उसमें से एक औरत उतर कर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में कामयाब हो गई।पुलिस कांस्टेबल ने भागी औरत की पहचान ज्योति पुत्री गुलाबचंद सांसी निवासी काजीपुरा केकड़ी के रूप में की ।
पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमे से विभिन्न ब्रांडों की 9 पेटी
अवैध शराब बरामद हुई।पुलिस ने कार चालक से शराब परिवहन लोसेन्स व परमिट आदि मांगा तो कारचालक दिखाने में असमर्थ रहा।
पुलिस द्वारा कार चालक कन्हैया लाल सांसी को गिरफ्तार कर लिया एवम शराब परिवहन कर रही कार को भी जप्त कर लिया। पुलिस ने ज्योति व कन्हैया लाल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।फरार महिला की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई। गिरफ्तार कन्हैया लाल को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पारुल यादव कांस्टेबल राकेश यादव राजेन्द्र आचार्य व अजय कुमार शामिल थे।

error: Content is protected !!