आज दिनांक 26.04.2022 को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की तिमाही बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका की अध्यहक्षता में किया गया। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा श्री संजीव कुमार तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री संदीप चौहान सहित अजमेर मंडल के शाखाधिकारी तथा स्टेकशन राजभाषा कार्यान्वसयन समिति के प्रमुख/प्रतिनिधि उपस्थित हुए । बैठक में मार्च, 2022 को समाप्तु तिमाही अवधि के दौरान मंडल पर हुई राजभाषा प्रगति परविस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मंडल के शाखाधिकारियों एवं स्टेनशन राजभाषा कार्यान्वहयन समिति के प्रमुख/प्रतिनिधियों हेतु ‘वॉइस टाइपिंग’ एवं ‘यूनिकोड’ विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की गई।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर