मुंबई, 26 अप्रैल, 2022 : स्वच्छ और हरित पर्यावरण को बनाए रखने और स्थायी परिवहन को प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण के साथ, टाटा मोटर्स ने आज लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की घोषणा की है। लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज की स्थापना श्री संजय कृष्णन ने की है और इसके द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों से शहरों में परिवहन की सुविधा प्रदान की जाती है। यह कंपनी देश भर में कर्मचारियों को लाने-ले जाने के लिए 5000 एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान की तैनाती करेगी। टाटा मोटर्स इन वाहनों की आपूर्ति विभिन्न चरणों में करेगा और अगले साल तक वाहनों की तैनाती का काम पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शैलेश चंद्रा ने कहा, “एक्सप्रेस-टी ईवी सेडान के साथ हमने इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े के बाजार में नई उपलब्धियां हासिल की हैं। इसका लक्ष्य कॉरपोरेट्स और सरकारी विभागों में वाहनों का बेड़ा तैनात कर लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं देना है। एक्सप्रेस-टी ईवी की बैटरी आदर्श आकार की है। इससे तेजी से बैटरी चार्ज करने की सुविधा मिलती है। जहां इससे वाहनों के बेड़े की स्वामित्व की लागत कम से कम रखना सुनिश्चित होता है, वहीं इसमें सुरक्षा और यात्रियों के आराम का भी पूरा ध्यान रखा जाता है, जो इसे वाहनों के बेड़े का प्रबंधन करने वाले फ्लीट ओनर्स के लिए संपूर्ण और आकर्षक डील बनाता है। आवागमन के लिए गाड़ियों को शेयर करने के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में यह समझौता लंबी छलांग है। हम इस दिशा में लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज के साथ अपनी दीर्घकालीन साझेदारी को आगे बढ़ाकर काफी प्रसन्न हैं, जो स्थिरता पर खास ध्यान रखते हुए आवागमन के साधन प्रदान करने की राह पर है और भारत के ई-मोबिलिटी मिशन को अपना समर्थन प्रदान कर रहा है।”
लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ संजय कृष्णन ने कहा, “टाटा मोटर्स से हमारे संबंध 2019 से है, जब हमने कंपनी को 500 गाड़ियों का ऑर्डर दिया था। हम काफी खुश हैं कि टाटा मोटर्स ने मार्केट में अपने वाहनों का पूरा कलेक्शन पेश किया है, जो कॉरपोरेट और बिजनेस संबंधी जरूरतों को उनके व्यापक दायरे में पूरा करता है। 5000 वाहनों का ऑर्डर लीथियम, टाटा मोटर्स और इलेक्ट्रिक वाहनों के पूरे इकोसिस्टम के लिए एक जबर्दस्त मौका है। यह न केवल लीथियम की सेवाओं की बढ़ती मांग का सबूत है, बल्कि टाटा मोटर्स के उत्पादों की गुणव्त्ता का भी प्रमाण है। हम आने वाले महीनों और वर्षों में टाटा मोटर्स के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे, जिससे न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक परिवहन की ताकतर उभरकर सामने आएगी।”
जुलाई 2021 में, टाटा मोटर्स ने विशेष रूप से बेड़े के उपभोक्ताओं के लिए “एक्सप्रेस ब्रैंड” लॉन्च किया। इस ब्रैंड के तहत लॉन्च किया गया पहला वाहन ‘एक्सप्रेस-टी’ ईवी है। नई एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान 213 किमी और 165 किमी के दो विकल्पों की रेंज में मिलती है ( यह परीक्षण के माहौल के तहत एआरएआई की सत्यापित रेंज है)। इसमें 21.5 किलोवॉट प्रति ऑवर और 16.5 किलोवॉट प्रति घंटे की उच्च ऊर्जा घनत्व की बैटरी है। इसे फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करते हुए 90 और 110 मिनट में क्रमश: 0 से लेकर 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसे किसी 15ए प्लग पॉइंट से सामान्य रूप से चार्ज किया जा सकता है, जो सब जगह आसानी से उपलब्ध और सुविधाजनक हैं। यह टेल पाइप से शून्य उत्सर्जन, सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल एयरबैग के साथ आते हैं। ये एबीएस और ईबीडी स्टैंडर्ड वैरिएंट्स के साथ आता है। इसके इंटीरियर की थीम प्रीमियम ब्लैक रखी गई है। इसमें ऑटोमैटिक रूप से तापमान के उचित नियंत्रण की सुविधा दी गई है। इस वाहन के भीतर और बाहर इलेक्ट्रिक ब्लू रंग एक अलग ही शान बिखरेता है, जिससे यह टाटा मोटर्स की दूसरी कारों से बिल्कुल अलग लगता है।
टाटा मोटर्स अपने अग्रणी प्रयासों से भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में क्रांति ला रहा है। यह भारत में ई-मोबिलटी की लहर का प्रतिनिधित्व कर रहा है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में प्रभावशाली 87 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की है। व्यक्तिगत और वाहनों के बेड़े की श्रेणी में 24 हजार से ज्यादा टाटा ईवी सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों को सभी के लिए सुलभ बनाने के अपने प्रयास में, टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों के साथ निकटता से काम कर रहा है, जिसमें टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा ऑटो कंपोनेंट्स, टाटा मोटर फाइनेंस और क्रोमा शामिल हैं। टाटा मोटर्स अपने ईवी इकोसिस्टम, जिसे “टाटा यूनिवर्स” कहा जाता है, के माध्यम से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में लोगों को प्रेरित करने के लिए योगदान दे रहा है।
