अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजमेर संभाग द्वारा आयेजित संभागीय अधिवेशन आर के कम्युनिटी किशनगढ़ मे आयोजित हुआ । इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू व पद्मावती केंद्रो को अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शांति कुमार जैन द्वारा सम्मानित किया गया ।
अजयमैरू संरक्षक अशोक छाजेड़ व सचिव गजेंद्र पंचोली ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर को कोरोना काल मे विशिष्ट सेवा कार्यो व केंद्र अध्यक्ष कमल गंगवाल व समाजसेवी सुनील गंगवाल, पंकज गंगवाल मातुश्री मोहिनी देवी गंगवाल परिवार द्वारा मुख्यमंत्री कोरोना सहायता फंड मे रू 111,000/= की सहायता व केंद्र संरक्षक अशोक छाजेड़ द्वारा कोरोना काल मे समय समय पर जरूरतमंदो को खाने के पैकेट वितरित करने के लिए सम्मानित किया गया ।
पद्मावती केंद्र सचिव निकिता पंचोली ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र द्वारा समाज सेवा मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु व केंद्र निदेशिका मीना शर्मा द्वारा आवाज दो कार्यक्रम मे नारी सशक्तिकरण के लिये सहभागिता व अन्य क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया ।
ये सम्मान केंद्र संरक्षक अशोक छाजेड़, अध्यक्ष कमल गंगवाल, सचिव गजेंद्र पंचोली, कोषाध्यक्ष विजय जैन पांड्या, लोकेश जैन सोजतिया, पद्मावती अध्यक्षा गुंजन माथुर, सचिव निकिता पंचोली व केंद्र निदेशिका मीना शर्मा ने प्राप्त किया ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू अजमेर के अध्यक्ष कमल गंगवाल व कोषाध्यक्ष विजय जैन पांड्या ने बताया कि अधिवेशन मे दोनो केंद्रो के सचिवो ने सचिव प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किये जिनकी भुरी भुरी प्रशंसा की गयी ।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात दोनो केंद्रो के पदाधिकारीयो ने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शांति कुमार जैन, अंतरराष्ट्रिय निदेशक श्री पदम चंद जैन, संभागीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार रांका को धन्यवाद प्रेषित किया ।
गजेंद्र पंचोली
सचिव