माधवी महिला समिति ने गरीबो को भोजन करवाया

केकड़ी 30 अप्रैल(पवन राठी)
माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी द्वारा शनि अमावस्या पर जरूरत मंद 101 महिला व पुरुषों को भोजन करवाया गया । राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना बस स्टैंड पर आगंतुक सभी लाभार्थियों को बिठाकर खीर , पूड़ी, सब्जी,आचार खिलाया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष कौशल्या गर्ग, कोषाध्यक्ष गायत्री बंसल, चंद्रकांता गर्ग, मंजू न्याति, अलका चौकड़ी वाल, सावित्री राठी, लायन दिनेश गर्ग, आनंद चोकड़ीवाल कैलाश खंडेलवाल, रामगोपाल डांगा, दिलीप सिंह , दिग्वेंद्र सिंह,माया,रामलीला,संतोष आदि ने अपनी सेवाएं दी ।

error: Content is protected !!