टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने गर्व के साथ प्रदर्शित किया अपना नया विज़न, इस कॉन्‍सेप्‍ट को कंपनी की प्योर ईवी संरचना पर बनाया गया है

मुंबई, 01 मई, 2022- इलेक्ट्रिक वाहनों की अगली पीढ़ी की ओर लम्बी छलांग लगाते हुए, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीइएम) ने आज अविन्य कॉन्‍सेप्‍ट के वैश्विक अनावरण के साथ एक धमाकेदार शुरुआत की है। अविन्य कंपनी के एक प्योर इलेक्ट्रिक वाहन के विज़न की अभिव्यक्ति है जो इसकी जनरेशन 3 संरचना पर आधारित है। संस्कृत भाषा से लिए गए नाम अविन्य का अर्थ ‘नवाचार’ होता है। अविन्य कॉन्‍सेप्‍ट गतिशीलता का एक नया प्रकार प्रस्तुत करती है जो विशाल स्थान और आराम प्रदान करता है तथा परम्परागत वर्गीकरण द्वारा सीमित नहीं है। यह नए जमाने की टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है जो आवागमन के दौरान तंदुरुस्ती और शान्ति प्रदान करते हैं। एक अत्यंत शानदार फिर भी सरल और शान्तिदायक ग्राहक अनुभव प्रदान करते हुए यह कॉन्‍सेप्‍ट आजकल के तेजी से बढ़ते, उच्च वॉल्यूम सेग्मेंट्स के अधिकाँश ग्राहकों के लिए पूरी तरह सुलभ होगा। इसके साथ, टीपीईएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) की एक नई नस्ल पेश करने के लिए तैयार है, जो ऑटोमोबाइल क्षेत्र का स्वरूप बदल कर रख देगा। यह पथ-प्रदर्शक ईवी वर्ष 2025 तक बाज़ार में आ जाएगा।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर टाटा संस और टाटा मोटर्स के चेयरमैन, श्री एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि, “अविन्य कॉन्‍सेप्‍ट को वास्तविकता बनाते समय मुख्य विचार एक बेमिसाल मोबिलिटी सॉल्युशन – पहिए पर एक अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर पेश करना था, जो अच्छी तरह अभिकल्पित, संवहनीय है और पृथ्वी पर कार्बन पदचिन्ह कम करता है। ग्रीन मोबिलिटी टीपीईएम का केंद्रबिंदु है और अविन्य कॉन्‍सेप्‍ट कंपनी के ध्येय का सच्चा प्रतिबिम्ब है – एक ऐसी रचना जो न केवल ईवी को अपनाने की गति तेज करे बल्कि इस मूवमेंट का नेतृत्व करे। इसके अलावा, टाटा ग्रुप में हम इन मोबिलिटी साधनों के निर्माण के लिए सभी आवश्यक विशेषज्ञता शामिल करने की विशिष्ट स्थिति में है तथा हमें पूरा यकीन है कि आने वाले वर्षों में हम भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में भी एक बड़ा और स्थाई प्रभाव पैदा करेंगे।”

इसे आगे बढ़ाते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री शैलेश चन्द्र ने कहा कि, “दुनिया के सामने अविन्य कॉन्‍सेप्‍ट को पेश करना टीपीईएम में हमलोगों के लिए सचमुच गर्व की बात है। यह एक ऐसा विज़न है जो ‘नए परिप्रेक्ष्य’ की शुरुआत में निर्णायक है। सादगी, शाश्वतता, सहजता और आकर्षण के अपने मूल्यों के साथ अविन्य न केवल एक कॉन्‍सेप्‍ट है, बल्कि यह हमारी नई पहचान है, यथास्थिति को चुनौती देने वाली पहचान। वाहन की एक नई टाइपोलॉजी प्रस्तुत करते हुए मेरे मन में आशा का संचार हो रहा है। यह टाइपोलॉजी ऑटोमोबाइल उद्योग में मोबिलिटी से आगे के विकल्प पेश करेगी – एक शांत स्थान जो आपके गतिशील रहने के समय आपको एक सम्पूर्ण संवेदी अनुभव प्रदान करेगा। अविन्य कॉन्‍सेप्‍ट के केंद्र में ‘इन’ (IN) है, जो हमारे भारतीय मूल को दर्शाता है और इस बात को उजागर करता है कि हम किस प्रकार चलने और वाहनों को संचालित करने के लिए नए तरीके खोजने में खुद पर कितना गर्व करते हैं। अविन्य कॉन्‍सेप्‍ट हमारे प्योर ईवी जेन 3 संरचना पर आधारित पहली कल्पना का परिणाम है जिसने हमें विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी ईवी की रेंज बनाने में समर्थ किया। जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार पर लक्षित अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से समर्थित प्योर ईवी पर हमारा विज़न यात्रा के दौरान तंदुरुस्ती और ताजगी पर केन्द्रित है।”

मूल रूप से कैटमरैन से प्रेरित, अविन्य कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एक समझौतान करने वाला विज़न है। एक नए छायाचित्र के साथ यह कॉन्‍सेप्‍ट संसार के सर्वश्रेष्ठ का मिश्रण है – यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें एक शानदार हैच के अहसास से लेकर एक एसयूवी की लक्ज़री और विलक्षणता तथा एमपीवी की विशालता और कार्यात्मकता तक, सभी चीजों का समावेश है जो एक साथ मिलकर कुछ नया और खूबसूरत का निर्माण करती हैं। वाहन के अगले और पिछले भाग पर एक महत्वपूर्ण हाईलाइट है, एक नई पहचान। डीआरएल के हिस्से के तौर पर यह नई पहचान जीवन की गुणवत्ता बेहतर बनाने के प्रति हमारी वचनबद्धता को सूक्ष्म स्वीकृति है और यह ईवी के क्रमिक विकास में एक निर्णायक कदम है। यह एक विस्तार और अनंत संभावनाओं पर जोर देने वाला घोषणापत्र है जो जेन 3 विद्युतीकरण पेश करेगा। दोनों साइड की ओर ग्‍लाइड होता, एक ‘बटरफ्लाई’ डोर तक मिलता है जो आपको शान्ति का अहसास कराने वाले विशाल इंटीरियर में प्रवेश के लिए आपका स्वागत करता है।

अविन्य कॉन्‍सेप्‍ट मानव केन्द्रित डिजाईन पर फोकस करती है और अपने अंदाज की संवेदी सफ़र का वादा करती है। स्थान और प्राकृतिक प्रकाश का समग्र अहसास बढ़ाने वाले स्काईडोम से लेकर कार्यात्मक कंसोल से प्रेरित स्टीयरिंग व्हील, सभी यात्रियों के लिए गहरे अंतराफलक हेतु वॉइस ऐक्टिवेटिड सिस्टम्स, इस्तेमाल किये गए चिरस्थाई सामग्रियों जो इस प्रोडक्ट के स्वभाव और अंत में अरोमा डिफ्यूजर के फिनिशिंग टच तक, जो आपको एक शांत और सुखद परिवेश में घेर लेते हैं – इसकी हर चीज सम्मोहक और आकर्षक है।

इसके अलावा, एक भावी रुझान की कल्पना करते हुए यह कॉन्‍सेप्‍ट यह यकीन करने के लिए अभिकल्पित की गई है कि स्क्रीन का कम प्रयोग ही सही तरीका है। इसका ख्याल रखते हुए अविन्य कॉन्‍सेप्‍ट को स्क्रीन विहीन बनाया गया है ताकि कार के भीतर ध्यान भटकने को रोका जा सके और मन तथा आत्मा के लिए एक तनाव मुक्त वातावरण का निर्माण हो सके।

अविन्य कॉन्‍सेप्‍ट का अभिप्राय सहानुभूतिपूर्ण मोबिलिटी से है, एक ऐसी मशीन जिसे स्मार्ट, बड़ी जगह वाला, स्थाई के साथ-साथ भड़कदार होने के लिए बनाया गया है। फुर्तीली और मजबूत प्योर ईवी जेन 3 संरचना इस कॉन्‍सेप्‍ट को लचीली डिजाईन के साथ पेश करती है और अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी, उन्नत ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम्स और बेहतर परफॉरमेंस तथा दक्षता का दम भरती है। दुनिया के लिए भारत में प्रवर्तित यह ग्लोबल प्लैटफॉर्म उच्च संरचनात्मक सुरक्षा प्रदान करती है और इसमें जलरोधी एवं धूल से रक्षा के अगले स्तर की व्यवस्था है, जिनकी बदौलत यह सभी तरह के रास्तों के लिए तैयार है।

इस संरचना को दक्षता प्रबंधन के लिए अगली पीढ़ी की सामग्रियों, कार्यकुशल इलेक्ट्रॉनिक घटकों और मालिकाना ऊर्जा प्रबंधन युक्तिओं तथा अल्गोरिद्म के प्रयोग से बनाया गया है। हल्के वजन वाली सामग्रियों, और ईवी-विशिष्ट पावरट्रेन के लिए सक्षम किये गए यथोचित कठोरता के साथ अनुकूलित संरचना की बदौलत सामान्य मास को न्यूनतम करने में मदद मिलती है। इसके फलस्वरूप भार का बढ़िया प्रबंधन होता है। इसके अलावा, इसमें प्रयुक्त बैटरी एक अति-तीव्र चार्ज क्षमता को सपोर्ट करेगी जो अवसंरचना के क्रमिक विकास के अनुरूप है और 30 मिनट से कम समय में चार्ज होकर कम से कम 500 किलोमीटर तक चलती है। बेहतर रेंज के लिए कुल मिलाकर फिलॉसफी होगी ‘मिनीमाइज-मैक्सिमाइज – ऑप्टिमाइज़’।

मानव संवेदी संकेतों से प्रेरित होने के साथ-साथ प्रत्येक ड्राइव के साथ तनावमुक्त अनुभव का वादा करते हुए, अविन्य कम से कम के सिद्धांत पर खड़ी है और यह सही दिशा में एक छलांग है जो इसे संवहनीय मूवमेंट का बेहतरीन हमसफ़र बनाता है।

error: Content is protected !!