रघु ने बांटी सौगाते-लाभार्थियों के चेहरे खिले

कांग्रेस पार्टी विजन लेकर काम करती है -मुख्य उद्देश्य वंचित को राहत एवम जरूरत मंद की मदद है-रघु शर्मा
=======================
केकड़ी 3 मई (पवन राठी)कांग्रेस के गुजरात प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम केकड़ी विधायक रघु शर्मा ने अपने दो दिवसीय दौरे के प्रथम दिन करोड़ो रुपयों के विकास कार्यो का लोकार्पण कर अनेक सौगाते बांटी।सौगाते पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।अपने उद्बोधन में रघु शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी एक विजन लेकर आमजन के हितार्थ काम करती है और इसका मकसद वंचितों को राहत पंहुचाना और जरूरतमंदो की मदद करना है।
रघु शर्मा नगरपालिका रंग मंच पर लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।
रघु शर्मा ने केकड़ी के विभिन्न वार्डो में 51 करोड़ की लागत से करवाये गए विकास कार्यो का लोकार्पण किया।समारोह के प्रारंभ में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने पार्षदों के साथ51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता सागर शर्मा एवम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत अतिथि के रूप में उपस्थित थे।समारोह में उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली अधिषासी अधिकारी बसंत कुमार सेनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
समारोह में ही शर्मा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत आवेदकों को पट्टे एवम वंचित व घुमंतू परिवारों को निशुल्क भूखंड आवंटन के पत्र सौंपे।दिव्यांग छोटूलाल रेगर को मोटाराइज़ेड स्कूटी प्रदान की तो उसकी आँखों से खुशी के आंसू छलक उठे।शेष रहे पांच दिव्यांगों को भी स्कूटी प्रदान करने की शर्मा ने स्वीकृति प्रदान की।

error: Content is protected !!