राजस्थान के मुख्यमंत्री अषोक गहलोत का जन्मदिवस सादगी पूर्वक मनाया

आज दिनांक 03 मई 2022 मंगलवार – अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटीे ओबीसी अध्यक्ष महेष चौहान व संयोजक मामराज सैन के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के यषस्वी माननीय मुख्यमंत्री अषोक गहलोत जी के जन्मदिवस के अवसर पर अनेक सेवा कार्य कर उनकी लम्बी उम्र की कामना कर उनके राजनैतिक जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि राजस्थान के यषस्वी मुख्यमंत्री माननीय अषोक गहलोत जी के जन्मदिवस के अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग द्वारा फव्वारे सर्क्रिल व बजरंगगढ़ चौराहे पर पक्षियों के लिए दाना व पानी की सम्पूर्ण व्यवस्था कराई व पानी के परिन्डे चलते राहगीरो को बांटे। साथ ही जगह जगह पानी के टैकरो से जानवरो को पीने के लिए पानी की टंकियो भरवाई। इसी क्रम में अनेक सेवाकार्य करते हुए बजरंगगढ़ माता के मन्दिर पर जाकर माननीय मुख्यमंत्री जी की लम्बी उम्र व उनके राजनैतिक जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना कर उनका जन्मदिवस सादगीपूर्वक मनाया।
इस दौरान ओबीसी संयोजक मामराज सैन, आनन्द प्रकाष मामा, योगेष चौहान, महेन्द्र टांक, भूपेन्द्र चौहान, हेमराज सिसोदिया, पोखरराम, शंकर जागिड, शोभाराम, सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

(महेश चौहान)
अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी विभाग, अजमेर

error: Content is protected !!