आज दिनांक 04 मई 2022 – सर्व श्री रैगरान पंचायत चारों बारी अजमेर में रैगर समाज के प्रसिद्ध काली माता मेले हेतु मिटिंग आयोजित की गई। मिटिंग की अध्यक्षता पंचायत के संरक्षक पृथ्वीराज पटेल ने की।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविन्द धौलखेड़िया ने बताया कि रैगर समाज का प्रसिद्ध काली माता का मेला दिनांक 05 जून रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ भरा जायेगा। यह मेला रैगर समाज की प्राचीन परम्पराओं द्वारा भरा जाता है।
मिटिंग में मोहनलाल किरार्डिया, छगनलाल दौलिया, गुलाबचंद संवासिया, मुकेष सुनारीवाल, प्रकाष देव खेतावत, माणचन्द धौलखेड़िया, रतनलाल बोहरा आदि ने मेले को सफल बनाने हेतु मिटिंग में अपने अपने विचार रखे व आगामी मेले की तैयारियों हेतु मिटिंगो का रैगर समाज के सभी क्षेत्रों में किया जायेगा।
(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष