केकड़ी 5 मई (पवन राठी)लायंस क्लब केकडी के सदस्यों द्वारा एम जे एफ लायन अरविंद चतुर मल्टीपल चेयर पर्सन 2017-18 एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रांत 323 3- E-2 का भव्य स्वागत किया । लायंस क्लब केकड़ी के निदेशक लायन अरविंद नाहटा के शोरूम पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश गुप्ता, लायंस क्लब केकडी के अध्यक्ष लायन एस एन न्याति, प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन सतीश मालू, सचिव लायन निरंजन चौधरी , कोषाध्यक्ष लायन जगदीश फतेहपुरिया ,सह सचिव लाइन विनय पांड्या, क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग, क्लब सर्विस चेयर पर्सन लायन मुरारी गर्ग ,टेल ट्विस्टर लायन दिनेश गोठरवाल, लाइन अरविंद नाहटा, लायन पुरषोत्तम गर्ग ने माला पहनाकर राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया । लायंस क्लब नीमच के वरिष्ठ लायन सदस्य लायन ओम प्रकाश माहेश्वरी का भी स्वागत किया गया ।अरविंद चतुर ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना हमारा धर्म है ,सभी को अपना कर्तव्य मानते हुए जरूरतमंद की सेवा करते रहना चाहिए उन्होंने 15 मई को होने वाले प्रांतीय अधिवेशन उदयपुर में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निवेदन किया ।
लायंस क्लब केकडी को लायन अरविंद चतुर ने इंटरनेशनल प्रेसिडेंट 2020-21 डॉक्टर जंगयूल चोई द्वारा प्रदान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया । सभी उपस्थित लायन सदस्यों को इंटरनेशनल की पिन लगाकर पुरस्कृत किया ।
उन्होंने शब्दों से लायंस क्लब केकडी की अंधता निवारण कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहां की श्रवण यंत्र वितरण कर नाक कान गला का इलाज करा कर जेएनयू जयपुर द्वारा 17 ऑपरेशन करा कर प्रांत में बड़े सराहनीय कार्य किए ।
