आजादी की गौरव यात्रा का कांग्रेस ओबीसी विभाग द्वारा भव्य स्वागत

आज दिनांक 06 मई 2022 – देश के महान शहीदों की द्वारा भारत की आजादी के योगदान को आज की युवा पीढ़ी व जन-जन तक पहुंचाने हेतु गुजरात साबरमती गांधी आश्रम से निकाली जा रही गैरवयात्रा के आज अजमेर आगमन पर रिलायन्स फ्रेस नसीराबाद रोड पर ओबीसी विभाग अध्यक्ष महेष चौहान, संयोजक मामराज सैन व मनोनित पार्षद सुनिता चौहान के नेतृत्व में पुष्प वर्षा, माला पहनाकर व ढोल ढमाको व पटाखे चलाकर भव्य स्वागत किया।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष महेष चौहान ने बताया कि भारत की 75 वीं आजादी के अवसर क्रान्तिकारी कांग्रेसी व शहीदो की याद में माननीया राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देषानुसार गौरव यात्रा के अजमेर पहंुचने पर सेवादल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालजी देसाई, रैली के प्रभारी ममता मसी, महेन्द्र गहलोत व शहर अध्यक्ष विजय जैन तथा सेवादल के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का रैली के दौरान रिलायन्स फैष पर पहंुचने पर माला पहनाकर, अल्पाहार कराकर भव्य व जोरदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालो में अध्यक्ष महेष चौहान, मामराज सैन, पार्षद सुनीता चौहान, हेमन्त जोधा, भरत यादव, विपिन बैसिंल, मंजु बलाई, षिवबंसल, रजनीष वर्मा, अंकुर त्यागी, रागिनी चतुर्वेदी, रामबाबु वषिष्ठा, चेतन सैनी, आनन्द प्रकाष मामा, वीर सिंह चौहान, आषा सांखला, राजेष सांखला, निरू दौसाया, राकेष चौहान, नेतपाल सिंह, राकेष कुमावत, मंजु शर्मा, रंजनी कच्छावा, सुषमा चौहान, सोहनलाल पंवार, श्याम टांक, हेमराज सिसोदिया, मोनु सैन, कैलाष सैन, भागचन्द सैन, फुलचन्द सैन, मदन सैन, हेमन्त चौहान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!