अजमेर दिगंबर जैन समाज प्रगति के नए पथ पर
अजमेर दिगंबर जैन समाज के सामाजिक कल्याण एवं सामाजिक उत्थान के लिए श्री दिगंबर जैन सामाजिक संसद के बैनर चले एक सभा दिनांक 5 मई 2022 को बड़ा धड़ा पंचायत नसिया जी मैं आयोजित की गई इस सभा में दिगंबर जैन समाज अजमेर के सभी घटक जिसमें खंडेलवाल समाज जैसवाल समाज पल्लीवाल समाज के उच्च प्रतिनिधि उपस्थित थे अजमेर नगर के सभी कॉलोनी मंदिर पंचायत धडे समिति के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने उपस्थित होकर इस सभा की गरिमा बढ़ाई
डॉ. श्री आर के गोधा सोनी नगर आदिनाथ मंदिर अध्यक्ष ने आयोजित इस सभा का सफलता पूर्वक संचालन किया मीटिंग में जब इस सामाजिक संसद गठन को लेकर चर्चा की तो सभी उपस्थित महानुभव ने तालियां बजाकर अनुमोदना की कि हां आज वर्तमान परिपेक्ष में अजमेर दिगंबर जैन समाज को इस संसद की आवश्यकता है
अजमेर के इतिहास में यह पहली मर्तबा है जब सभी मंदिरों के अध्यक्ष महामंत्री ने उपस्थित होकर सामाजिक एकता का परिचय दिया सभा में किस तरह जैन समाज को सामाजिक पटल पर एक रहना चाहिए उस पर विचार किया गया किसी भी आपातकालीन व्यवस्था के लिए संसद सामूहिक रूप से निर्णय लेकर उस समस्या का समाधान करेगा ऐसी प्रबल भावना समाज के सभी बंधुओं ने सभा में की सभा के अंत में बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटनी को श्री दिगंबर जैन सामाजिक संसद के गठन हेतु मुख्य संयोजक बना दिया गया प्रदीप जी पाटनी के नेतृत्व में 11 सदस्यों की संयोजक कमेटी बढ़ा दी गई जो सामाजिक संसद के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि कि उनके पास इस सभा के पश्चात सभी कॉलोनियों से एवं पंचायतों से फोन पर अधिकतर महानुभव के मैसेज आए और उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाने में अपना समर्थन तन मन धन से देने बात कही
श्री दिगंबर जैन अजमेर सामाजिक संसद के गठन हेतु सभा में सभा में तेरापंथी धड़ा पंचायत से श्री वृद्धि चंद बाकलीवाल श्री कमल बड़जात्या नया धड़ा पंचायत से श्री राजकुमार जी भैंसा श्री सुशील चंद्र दोसी पंचायत छोटा धड़ा से श्री दिनेश पाटनी श्री नितिन दोषी गोधा के धड़ा से श्री मनोज शाह प्रकाश पाटनी बड़ा धड़ा पंचायत से श्री प्रदीप पाटनी श्री मनीष सेठी प्रकाश पाटनी सोनी नगर जैन मंदिर से डॉ.श्री आर के गोधा श्री रमेश पाटनी पंचशील मंदिर से श्री अंकित पाटनी पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर से श्री राकेश गदिया श्री नेमीचंद पाटनी आनंद नगर जैन मंदिर से श्री नरेश गंगवाल जैन औषधालय अजमेर से श्री सुनील जी बड़जात्या श्री कमल जी सोगानी श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा समिति से श्री मनीष अजमेरा श्री निरंजन पंड्या श्री दिगंबर जैन महासभा से श्री अशोक गोधा सर्वोदय कॉलोनी जैन मंदिर से श्री विजय दनगसिया एवं श्री विनय जी गदिया श्री ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली से श्री अतुल जी जैन पार्श्वनाथ दिगंबर जैसवाल मंदिर केसर गंज से अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जैन श्री सुनील शाह बजाज पल्लीवाल जैन मंदिर के केसर गंज से कमल किशोर जैन पालबिचला जैन मंदिर से श्री प्रदीप जी जैन श्री विजय जैन श्री मुनीसुव्रत नाथ मंदिर कैसरगंज से श्री नाथू लाल जी जैन नाका मदार जैन मंदिर से श्री वीरेंद्र जैन एवं श्री नागेंद्र जैन के साथ और भी अजमेर दिगंबर जैन समाज की संस्थाओं के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे
प्रदीप पाटनी
मुख्य संयोजक
श्री दिगंबर जैन सामाजिक संसद अजमेर