वैक्सीनेशन मेगा कैंप होगा आयोजित

केकड़ी 11 मई (पवन राठी)
जिला कलेक्टर महोदय अजमेर व उपखंड अधिकारी केकड़ी के निर्देशानुसार ब्लॉक केकड़ी में 13 मई को प्रातः 8:00 बजे से वैक्सीनेशन मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केकड़ी ब्लाक के सभी उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों व शहर के बड़े राजकीय व निजी विद्यालयों में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी केकड़ी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी केकड़ी की टीमें प्रातः 8:00 बजे से वैक्सीनेशन हेतु उपस्थित होंगी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि विद्यार्थियों के अवकाश होने के कारण सभी विद्यालयों में वैक्सीनशन हेतु प्रभारी अध्यापक नियुक्त कर, सोशल मीडिया व विद्यालयों के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से व फ़ोन पर अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है । ताकि अधिक से अधिक संख्या में कोविड टीकाकरण हो सके।
12 से 14 वर्ष 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम डोज़ व द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!