रैगर समाज का काली माता मेला के लिए बैठक 15 को

आज दिनांक 11 मई 2022 – सर्व श्री रैगरान पंचायत चारों बारी अजमेर में रैगर समाज के प्रसिद्ध काली माता मेले को सफल बनाने हेतु दिनांक 15 मई रविवार को डिग्गी रैगरान विष्णु मंदिर डिग्गी तालाब के पीछे प्रातः 10 मिटिंग आयोजित की गई है जिसकी अध्यक्षता छगनलाल दौलिया व गुलाबचन्द सवासिया करेगे।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविन्द धौलखेड़िया ने बताया कि रैगर समाज का प्रसिद्ध काली माता का मेला दिनांक 05 जून रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ भरा जायेगा। यह मेला रैगर समाज की प्राचीन परम्पराओं द्वारा भरा जाता है। इस हेतु मेले को सफल बनाने के लिए 15 मई रविवार को मिटिंग का आयोजन रखा गया है।
(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष

error: Content is protected !!