जेहादी मानसिकता वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग का ज्ञापन सौंपा

केकड़ी 16 मई (पवन राठी)बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंप कर जेहादी मानसिकता वाले लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि सरकार के पक्षपात पूर्ण रवैये के कारण ही जेहादी मानसिकता वाले लोगो द्वारा
बेखोफ होकर योजनाबद्ध तरीके से हिन्दू मंदिरों व धार्मिक शोभा यात्राओं पर हमले किये जा रहे है पथराव किया जा रहा है।मंदिरों में जाने वाली महिलाओं और नवयुवतियों से छेड़छाड़ की की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है इतना सब होने के बाद भी राज्य सरकार चुप्पी साधे बैठी है।दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बजाय सरकार उनको बचाने के प्रयास कर रही है।
हिंदुओ के त्योहारों पर धारा 144 लगाकर उन्हें बाधित किया जा रहा है और बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर मुकदमे दर्ज किये जा रहे है।
राज्य सरकार की इन्ही नीतियों के कारण प्रदेश का साम्प्रदायिक सोहाद्र
प्रभावित हो रहा है।
राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत अंकुश लगाए एवम पूर्व में घटित घटनाओं के दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे प्रदेश का साम्प्रदायिक सोहाद्र कायम रह सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो सके।
इस अवसर पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष चांद मल जैन प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिंह भाटी नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश विजयवर्गीय प्रथ्विराज जीनगर बजरंग दल के
जिला उपासना प्रमुख सिंटू साहू नगर संयोजक अजय शर्मा नगर सह संयोजक ऋषिराज चौधरी विद्यालय प्रमुख रौनक साहू दशरथ जाट विष्णु खटीक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!