अजमेर 26 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह के अंतर्गत गुरुवार को चंद्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर पर आयोजित मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस दौड़ में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ साथ 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों एवं महिलाओं ने भी भाग लेकर यादगार बना दिया। सवेरे से ही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा पीढ़ी से लेकर बड़ी उम्र के पुरुष व महिलाएं खेल नगर पहुंचे। पांच वर्गों के लिए आयोजित इस दौड़ में अपार जनसमूह की भागीदारी रही।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ के मुख्य अतिथि बीकाने विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेशर डॉ. बी. आर. छिपा ने हरी झंडी दिखाकर कहां कि राष्ट्र की अखण्डता को जीवन में सर्वोपूरी बता कर अपना सर्वव्छ निछावर करने वाले सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856वीं जंयती व स्मारक के 25 वर्ष पूर्ण करने पर इस मैराथन दौड़ में बच्चें, बड़े, अधिकारी, कर्मचारी, स्त्री पुरूष ने दौड़ में भाग लेकर सम्राट को श्रदृधासुमन अर्पित करते हुए स्वच्छ अजमेर व स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति अपना सरोकार व्यक्त किया है।
आयोजन समिति के सदस्य भैरू गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग साढे़ 3 किलोमीटर कि इस मैराथन दौड़ के लिए पुरुष, महिला छात्र छात्रा एवं बुजुर्गों के लिए दौड़ आयोजित की गई अलग-अलग समय पर उन्हें रवाना किया गया। स्टेडियम के निकट कॉलोनी के मुख्य मार्ग से होती हुई यह दौड़ पुनः स्टेडियम के मुख्य द्वार पर संपन्न हुई आयोजन समिति की ओर से दौड़ के पूरे मार्ग पर यातायात व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था पानी की व्यवस्था चाक चौबंद रही।
आयोजन सदस्य विनीत लोहिया के अनुसार पुरुष वर्ग में पवन सांवरिया प्रवीण कुमार एवं अभिषेक शर्मा प्रथम तीन स्थानों पर रहे महिला वर्ग में आरती मनीष किया एवं महिला वर्ग में आरती शालू एवं मानसी गुरनानी पहले तीन स्थानों पर रहे इस वर्ग में ऋतंभरा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा बालक वर्ग में कृष्णा भाटी सौम्य दगदी एवं रोहित शेरा प्रथम तीन स्थानों पर रहे बालिका वर्ग में
उरूज़ रितिका एवं सिद्दीका शेखावत पहले तीन स्थानों पर रहे। वरिष्ठ नागरिक वर्ग में भगवान दास विनोद शर्मा एवं औंकार मल चौधरी तथा महिलाओं में श्रीमती फूला चौधरी वह श्रीमती सावित्री प्रथम तीन स्थानों पर रहे।
आयोजन समिति के मुकेश खिंची ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को 29 मई सायं 06 बजे पृथ्वीराज स्मारक पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन में नगर निगम अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर डेयरी चिकित्सा विभाग यातायात विभाग एवं अन्य का सहयोग सराहनीय रहा अजमेर डेयरी की ओर से सभी प्रतिभागियों को लस्सी पिलाई गई।
कार्यक्रम में कंवल प्रकाश किशनानी, हेमलता खत्री, मोहन लालवानी, महेन्द्र राव, श्याम बाबू वर्मा, राम धनवानी, पूर्व पार्षद दुर्गाप्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र सिंह परमार, बालेश गोहिल, ओम गुर्जर, रामस्वरूप चौधरी, पदम सिंह चौहान, भवानी सिंह जेदिया, रिजा बंशीवाल, ललित सामरिया, डॉ. कुलदीप सिंह शेखावत हेमसिंह वर्मा सहित आदि मौजूद रहे।
विनीत लोहिया
9549860966
