वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन का पहला दीक्षांत समारोह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे

सोनीपत, 2 जून 2022: वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन ने बृहस्पतिवार, 2 जून, 2022 को राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, सोनीपत, हरियाणा में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन परिसर में अपने पहले बैचों के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस मौके की शोभा बढ़ाने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने भावी डिजाइनरों को अपने प्रेरक एवं व्यावहारिक भाषण से प्रोत्साहित किया।

साल 2018 में स्थापित, डब्ल्यूयूडी लगातार विकास और वृद्धि कर रहा है। बात चाहे वास्तुशास्त्र की हो, ऑटोमोबाइल डिजाइन की, परफॉर्मिंग आर्ट्स, फैशन, प्रॉडक्ट या फिर कम्यूनिकेशन डिजाइन की, यूनिवर्सिटी ने नई बुलंदियों को छुआ है और दूसरे प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए मिसाल पेश की है।

यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है कि जून के महीने के इस विशेष दिन पर, 140 विद्यार्थियों का पहला बैच अपनी शिक्षा पूरी कर अपने करियर की पहली उड़ान के लिए एक ऐसे आकाश में उड़ने वाला है जिसकी कोई सीमा नहीं होगी।

इस अवसर पर श्री नितिन गडकरी जी ने कहा, “मैं सबसे पहले यहां पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों और खासकर सभी विजेताओं का अभिनंदन करता हूं और आप सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मैं मानता हूं कि आप सब में एक महान देश की संरचना करने की क्षमता है और आप ही भारत का भविष्य हैं। मेरे जीवन के सदैव दो मार्गदर्शक रहे हैं – ज्ञान बहुमूल्य है और दूसरा यह की कोई भी वस्तु व्यर्थ नहीं। यदि सही तरीके से ज्ञान को उपयोग में लाया जाए तो कोई भी वस्तु का सदुपयोग किया जा सकता है और इस विषय को आप जो डिज़ाइन के छात्र हैं, उनसे बेहतर कौन समझ सकता है।“

उन्होंने आगे यह बताया की कैसे उन्होंने आगे बढ़कर पेट्रोलियम कंपनी के साथ मिल परली से होने वाले प्रदूषण की रोक थम में कैसे हिस्सा लिया। जो परली हरियाणा–पंजाब में इतना संकट बनकर खड़ी थी उसको कैसे ईंधन बनाने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है विस्तार से समझाया।

शब्दों से परे बेहद खुश और उत्साहित, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन के कुलपति डॉ. संजय गुप्ता ने यूनिवर्सिटी के लक्ष्यों और उद्देश्यों को साझा किया, “विश्वविद्यालय के लिए पहला दीक्षांत समारोह छात्रों और संकाय, दोनों की तरफ से की गई वर्षों की कड़ी मेहनत का समापन है। यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए खुशी का दिन है और हम श्री नितिन गडकरी के साथ इसे मनाने के लिए बहुत खुश हैं। श्री गडकरी एक ऐसे टेक्नोक्रेट नेता के रूप में उभरे हैं, जो नवोन्मेष के साथ-साथ व्यावहारिकता को भी महत्व देते हैं। नई पीढ़ी के डिजाइनरों को यूनिवर्सिटी के गेटवे से बाहर निकलते हुए प्रेरित करने के लिए उनसे बेहतर विकल्प हो ही नहीं सकता।”

सपने को हकीकत में बदलते देख, अत्यंत उत्साहित डब्ल्यूयूडी के प्रो-चांसलर विजयंत बंसल ने कहा, “मुझे उस मिशन पर सचमुच गर्व है जो डॉ गुप्ता के दिल के बेहद करीब रहा और उनकी दूरदर्शिता से में आश्चर्यचकित हूं। हमारे लिए अपने पहले बैचों को पास आउट होते देखना एक बहुत ही खास पल है; जिन छात्रों का हमने शिक्षण-प्रोत्साहन किया है, वे बाहर जाने और अपने रंग को एक ऐसी दुनिया में रंगने के लिए तैयार हैं जो अब उनका कैनवास होगा। इस दिन को हमारे और यहां के छात्रों के लिए इतना यादगार बनाने के लिए मैं श्री नितिन गडकरी का तहे दिल से आभारी हूं, हमें वे सभी पल देने के लिए जिन्हें हम हमेशा संजो कर रखेंगे। मैं डब्ल्यूयूडी की युवा बुद्धियों को जीवन में हर चीज के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

यूनिवर्सिटी ने डिजाइन के छात्रों का प्रोत्साह बढ़ाने के लिए मेडल्स दिए। जिनके विजेता थे:

चांसलर्स गोल्ड मेडल (2021): कृतिका वर्मा (स्कूल ऑफ़ फैशन)

गोल्ड मेडल फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस 2020: कंचन जोशी (स्कूल ऑफ़ फैशन)

गोल्ड मेडल फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस 2021: अनूप राय (स्कूल ऑफ़ फैशन)

सिल्वर मेडल फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस 2020: वृंदा मालिक (स्कूल ऑफ़ फैशन)

दीक्षांत समारोह हमेशा विशेष होता है और किसी भी संस्थान के लिए पहला दीक्षांत समारोह बेहतरीन होता है। इस युवा विश्वविद्यालय के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन, छात्रों और श्री गडकरी की जीवंतता से गूंज रहा था, जिन्होंने अपनी शख्सियत से युवा महत्वाकांक्षी डिजाइनरों पर एक असर छोड़ा।

error: Content is protected !!