दोनों परीक्षाएं अजमेर जिला मुख्यालय पर की जाएंगी आयोजित
अजमेर, 3 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गृह (ग्रुप -1) विभाग की सहायक निदेशक संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन 10 जून 2022 तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 11 जून एवं 12 जून 2022 को किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षाओं का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो एवं मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र साथ लेकर परीक्षा समय से 01 घण्टा पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लें।
एडमिट कार्ड लिंक एवं एसएसओ आईडी से करें डाउनलोड
अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड कर सकते हैं। एसएसओ आईडी के सिटीजन ऐप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर भी प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को जांच रिपोर्ट व दस्तावेज ई-मेल कर करना होगा सूचित
आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु पृथक से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व सांयः 04ः00 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना आवश्यक होगा। निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी। अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
आरपीएससीः- सहायक आचार्य- इतिहास कॉलेज शिक्षा विभाग के साक्षात्कार की तिथि जारी
अजमेर, 3 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को सहायक आचार्य इतिहास (कॉलेज शिक्षा विभाग), 2020 के पदों हेतु साक्षात्कार की तिथि जारी की गई। संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार सहायक आचार्य इतिहास के साक्षात्कार दिनांक 13 जून से 23 जून 2022 तक आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं। इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना भी करनी होगी।