केकड़ी 18 जून(पवन राठी)शनिवार अपरान्ह तेज हवाएं चलने से हरिजन बस्ती में दो बिजली के खंभे धराशायी हो गए लेकिन बिजली सप्लाई बंद होने से किसी प्रकार की अप्रिय वारदात घटित नही हो पाई।
तेज हवाओं से अन्य जगहों पर भी टिन टप्पर उड़े है परंतु चिंता जैसी कोई बात सामने नही आई है।
तेज हवाओं के बाद हुए हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और भीषण गर्मी से त्रस्त आमजन को कुछ राहत मिल सकी है।
अब देखना यह हूं कि प्री मानसून की इस हल्की बारिश क्षेत्र में बनी रह कर गर्मी से त्रस्त आमजन को राहत जारी रहती है या फिर झलक दिखाकर ही गायब हो जाती है।यह तो आने वाला वक़्त ही बता पायेगा।