सहायक आचार्य- राजनीति विज्ञान के साक्षात्कार 4 से 21 जूलाई तक किए जाएंगे आयोजित

अजमेर, 21 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को सहायक आचार्य- राजनीति विज्ञान (काॅलेज शिक्षा विभाग), 2020 की साक्षात्कार तिथि जारी की गई।
आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार साक्षात्कार 4 जूलाई से 21 जुलाई 2022 तक आयोजित किये जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति प्रस्तुत करने होंगे। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाईट पर यथा समय अपलोड कर दिये जाएंगे। सचिव श्री अटल ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, वे अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन-पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यथिर्यों को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी।

error: Content is protected !!