सनातन संस्कृति की रक्षार्थ अजमेर में सकल हिन्दू समाज का शांति मार्च 26 जून को

धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठन ने दिया समर्थन।
अजमेर 25 जून, महान हिन्दू सनातन संस्कृति के सम्मान एवं हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में 26 जून 2022 रविवार प्रातः 9 बजे लोेको ग्रारण्ड, परशुराम मंदिर से जिलाधीश कार्यालय तक संत महात्माओं की अगुवाई में सकल हिन्दू समाज, अजमेर द्वारा विशाल हिन्दू शांति मार्च निकाला जाएगा।
सनातन धर्म के संत महात्माओं की अगुवाई में विशाल हिन्दू शांति मार्च निकाला जाएगा
अजमेर शहर के सनातन धर्म से जुड़े सभी संत महात्मा इस विशाल हिन्दू मार्च में अगुवाई करेंगे। अलग-अलग वाहनिया बनाई गई है।
व्यापारियों ने 9 से 1ृ1.30 दुकानें बंद रख शांति मार्च में शामिल होने का दिया समर्थन
अजमेर शहर के विभिन्न व्यपारिक संगठनों के मुख्याओं ने सुबह 9 से 11.30 बजे तक सभी दुकानदारों को दुकानें बंद रखने के लिए समर्थन दिया गया है। तथा शांति मार्च रैली में सम्मलित होने का आश्वासन दिया है।
इन मार्गो से निकलेगी विशाल हिन्दू शांति मार्च
परशुराम मंदिर, लोको ग्राउण्ड के पास (अजन्ता पुलिया के पास) से प्रारम्भ होकर बाटा तिराहा होते हुए केसर गंज गोल चक्कर, पड़ाव, कंवडसपुरा, मदार गेट चैराहा, गांधी भवन, कचहरी रोड, होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचेंगे। सकल हिन्दू समाज के प्रतिनिधि जब साधु संतों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। कलेक्ट्रेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
विभिन्न समाजो ंद्वारा दिया समर्थन
रैली को सफल बनाने के लिए राजस्थान ब्राह्मण महासभा, महात्मा ज्योतिबा फुले माली सैनी समाज, संपूर्ण सिन्धी समाज, समस्त ब्राह्मण दायमा दाधीच समाज, संपूर्ण जिला यादव समाज जाटव यादव समाज, अजमेर शहर बाल्मीकि समाज, श्याम प्रेमी बंधु, और जैन समाज, अग्रवाल समाज, मारवाड़ी अरोड़ा पंचायत समिति, प्रगतिशील राजपूत सभा, कोली समाज, धोबी विकास सेवा समिति, रैगर समाज, दायमा ब्राह्मण पंचायत, माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, विजयवर्गीय समाज, खण्डेलवाल वैश्य समाज, दिगम्बर जैन समाज, श्वेताम्बर जैन समाज, ओर से शांति मार्च को संपूर्ण समर्थन देने की घोषणा की गई साथ ही समाज के पदाधिकारियों ने आमजन से इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने व अपने प्रतिष्ठान प्रातकाल के समय बंद रख रैली में सम्मिलित होने का आवहान किया है।
राष्ट्रीय तिरंगा लेकर चलेंगे सभी संगठन
सभी संगठनों द्वारा हाथ में देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ध्वज रहेगा। रैली में किसी भी प्रकार से लाउडस्पीकर व नारे नहीं लगाए जाएंगे। यह पुरी रैली शांति पूर्ण तैरिके से निकाली जाएगी।
पार्किंग की विशेष व्यवस्था
परशुराम मंदिर अजंता सिनेमा के सामने लोको ग्राउण्ड के पास पर सभी का एकत्रीकरण होगा व वहीं से शांति मार्च प्रारम्भ होगा। नागरिक गणों के लिए पार्किंग की व्यवस्था लोको ग्राउण्ड के पास की गई है।
सकल हिन्दू समाज
9414666374

error: Content is protected !!