वन विहार विकास समिति चुनाव परिणाम

वनविहार विकास समिति मांगी लाल साहू का कुआं वैशाली नगर अजमेर आज दिनांक 26/6/22 को सायं 6.00 बजे वन विहार विकास समिति के पदाधिकारियों के चुनाव ,चुनाव अधिकारी श्री के जी मोदानी जी की देखरेख में सम्पन्न करवाऐ गये जिसमें श्रीमान राजेश जी भाटीया को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया साथ ही सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर श्रीमान वृद्धि शंकर शर्मा, सचिव पद पर श्री अमित गोयल, सहसचिव पद पर श्री रामेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार जैन,सह कोषाध्यक्ष पद पर श्री योगेश गौड़ को घोषित किया गया इस अवसर पर कॉलोनी वासी श्री जगदीश प्रसाद साहू श्री बाबूलाल साहू श्री कमल साहू श्री अनिल सक्सेना जी श्री अशोक साहू श्रीमती सूरज कंवर श्री रामनिवास वैष्णव एवं श्री ब्रह्म प्रकाश जी श्री दिनेश शर्मा उपस्थित रहे!

error: Content is protected !!