विधान में हुई दो वलय की हुई पूजा,चढ़ाए गए 192 अर्ग
केकड़ी, 26जून (पवन राठी ), बोहरा कॉलोनी स्थित श्री ऋषभदेव जिनालय में श्री 1008 सिद्ध परमेष्ठी भगवान की महाआराधना हेतु प्रथम बार 6 दिवसीय भव्य सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी सुनील कुमार शास्त्री मानपुरा के निर्देशन में पूर्ण भक्ति भाव से मनाया जा रहा है । विधान के पुण्यार्जक परिवार के सदस्य राकेश कुमार कासलीवाल ने बताया कि रविवार को विधान के द्वितीय दिन प्रातः मंगलाष्टक,श्रीजी का अभिषेक एवं मंगल शांति धारा व नित्य पूजा हुई। महामंडल विधान पूजा के दौरान चतुर्थ व पंचम वलय की पूजा की गई जिसमें 64 व 128 अर्ग कुल 192 अर्ग चढ़ाए गए। पूजा के दौरान भोपाल से आये संगीतकार श्री महेंद्र मानव एंड पार्टी द्वारा सुमधुर भजनों के माध्यम से भक्ति रस की गंगा बहाई,जिससे पूजा आरती झूमने को मजबूर हो गए। संध्याकालीन महाआरती के पश्चात शास्त्र सभा एवं शुभकामना परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 30 जून तक चलने वाले विधान व महायज्ञ में समाज के कई श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।