तहसील दार की कार्य शैली से क्षुब्ध पटवारियों ने तहसीलदार ब्यावर को कार्यमुक्त करने का ज्ञापन सौंपा

केकड़ी 27 जून(पवन राठी)राजस्थान पटवार संघ उपशाखा केकड़ी ने ब्यावर व्यवसतार्थ नियुक्त तहसीलदार बेनीप्रसाद सरगरा की कार्य शैली से क्षुब्ध होकर उनको तत्तकाल कार्यमुक्त करने का ज्ञापन उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति में रीडर को सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि जनता के कोई कार्य समय पर नही किया जाता जिसका सीधा प्रभाव आमजन और पटवारियों के सामंजस्य पर पड़ रहा है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि सरगरा को तत्तकाल कार्य मुक्त नही किया गया तो जिले के सभी पटवारी व कानूनगो 29 जून से अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालो में बाबूलाल मीना भूपेंद्र तोलम्बिया हंसराज धाकड़ सहित अनेक पटवारी व भू अभिलेख निरीक्षक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!