श्रीराम-जानकी सर्वजातीय सामुहिक विवाह सम्मेलन

तृतीय सर्वजातीय सामुहिक विवाह सम्मेलन
आषाढ़ शुक्ल चतुर्थी, संवत 2079, रविवार, 3 जुलाई 2022

अजमेर 27 जून, सेवा भारती समिति, अजमेर द्वारा आयोजित सर्वजातीय विवाह समिति, पुष्कर, अजमेर, वैष्णव धर्मशाला, पारीक बी.एड. काॅलेज के पास, भटबाय गणेश मंदिर रोड, पुष्कर में रविवार 3 जुलाई 2022 को समाज के सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। संयोजक मोहनलाल खण्डेलवाल ने बताया कि 3 जुलाई रविवार को पुष्कर स्थित वैष्णव धर्मशाला में सामूहिक विनायक पूजन प्रातः 8 बजे, निकासी प्रातः 9 बजे ,निकासी पुराने रंगजी मंदिर से प्रांरभ होकर वैष्णव धर्मशाला पहुंचेगी। बारात का स्वागत व वरमाला प्रातः 10 बजे मंचीय कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से पाणिग्रहण संस्कार 12ः15 व विदाई दोपहर 2ः30 बजे होगी।

सम्पूर्ण कार्यक्रम को आयोजन करने के लिए समिति बनाई गई है, जिसमें अध्यक्ष नरेश बुलचन्दानी संरक्षक मंडल में जगदीश राणा, बसन्त विजयवर्गीय, सुनील दत्त, गोपाल चोयल , अजी अग्रवाल, सुभाष काबरा, अतुल पाटनी, मधु पाटनी, उपाध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर-पुष्कर, रामनिवास वशिष्ठ-पुष्कर, लक्ष्मणलाल शर्मा बिजयनगर, डाॅ. आशुतोष विमल, बनवारीलाल पारीक-ब्यावर, श्रवण पाराश पुष्कर, सीताराम बंसल-किशनगढ़, सह-संयोजक रामचरण बंसल, प्रदीप शर्मा, मोहनसिंह यादव, विकास पाराशर, गजेन्द्रसिंह चैहान, चन्द्रशेखर शर्मा, गिरधर पुरोहित, सुशील गदिया, अशोक मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष मदनलाल खण्डेलवाल, सह-कोषाध्यक्ष गुल थदानी, कुलदीप व्यास, विधि सलाहकार हरदेवसिंह रावत, घनश्याम अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण रावत, सतवीर रावत, कार्यालय प्रमुख श्याम बिहारी शर्मा, सह कार्यालय प्रमुख भगवानसिंह हाडा, बलजीतसिंह कटियार, मीडिया प्रभारी-कंवल प्रकाश, सह मीडिया प्रभारी राकेश भट्ट, महिला मण्डल सुश्री डॉ. रजनी बघेल, श्रीमती बबली कँवर, श्रीमती सीमा पाराशर, दीप्ति महावर, हेमा, सीमा, रीना गुप्ता, श्रीमती शीतल भट्ट-पुष्कर, श्रीमती ममता शर्मा-पुष्कर, श्रीमती कान्तादेवी-पुष्कर, श्रीमती चंचल चारण, श्रीमती शशि कुमावत, श्रीमती सुमन अग्रवाल, श्रीमती सन्तोष कुमावत, श्रीमती रेखा परदेशी, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती बीना वशिष्ठ, श्रीमती सरला कुमावत, श्रीमती वन्दना मेहरा, श्रीमती चन्दा रंगा, श्रीमती रीना माथुर, अनिता जैन, अंजु सोनी, लीला साहू, सुमन लोढ़ा, डॉ. स्पर्श यागनिक सहयोगी कार्यकर्ता:- बालकिशन शर्मा-पुष्कर, जितेन्द्रसिंह शेखावत, विनोद धीमन-ब्यावर, नन्दूलाल पंवार-पुष्कर, विजयसिंह चैहान, अतुल मालु, सुरेश शर्मा, सुरेश दाधीच, ओमप्रकाश, प्रेमसिंह, महेश यादव, सुरेश दग्दी, भुवनेश मिश्रा, दिनेश जैन, योगेन्द्रसिंह, कैलाश प्रजापति, बालूराम मालाकार, चिरंजीलाल छीपा, गोविन्द बंसल, हनुमन्तसिंह भाटी, गोपालसिंह कुशवाह, किशनलाल, सुखदेव मेघवंशी, गोपीकिशन जादम, लालचन्द खत्री, प्रदीप पंवार, विवेक पाराशर आदि व्यक्तियों का कार्य सौंपा गया है।
सेवा भारती समाज के निर्धन पीड़ित, वंचित, उपेक्षित बंधुओं की सेवार्थ एक अखिल भारतीय संस्था है। राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा देशभर में एक लाख तीस हजार से अधिक सेवा कार्य संचालित किये जा रहे है। राजस्थान में समिति के तत्वावधान में 2550 सामूहिक विवाह सम्पन्न हुए है।

मोहन खंडेलवाल
9352008347

error: Content is protected !!