सावर में 6 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षा उत्थान “निपुण-भारत” शिविर का हुआ उद्घाटन

केकड़ी 27 जून(पवन राठी) सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित 6 दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजेन्द्र भट्ट सदस्य राजस्थान फार्मेसी कौन्सिल, विशिष्ट अतिथि एस एन न्याती सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी , सत्येंद्र कुमार जोशी ,शिविराधिपति व प्रधानाचार्य राउमावि सावर , ए सी बी ई ई ओ द्वितीय केकड़ी राजेन्द्र कुमार दरिया व प्रधानाचार्य बालिका सावर सत्यनारायण जैन रहे। समारोह केअध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी राधेश्याम कुमावत थे। कार्यक्रम की शुरूआत सभी अतिथियों ने सरस्वती मां के समक्ष दीपप्रज्वलित कर की ।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र भट्ट ने कार्यशाला में उपस्थित 200 प्रशिक्षणार्थियों का आव्हान किया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये जा रही योजना को प्राथमिक कक्षा के बच्चों तक प्रभावी ढंग से पहुंचा कर बच्चों की प्रारंभिक नींव मजबूत करें ।

शिक्षाविद् सत्यनारायण न्याती ने भी सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में शिक्षण की नवाचार, विधि, योजनाओं को अपने अपने विद्यालयो में बच्चों के साथ कक्षा कक्ष में अपनाने का आव्हान किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने बताया की सावर क्षेत्र में FLN कार्यशाला में लगभग 200 शिक्षक भाग ले रहे । दक्ष प्रशिक्षक रामरतन मीणा,रामधन कुमावत, विनोद शर्मा, राजेन्द्र शक्तावत, विष्णु वैष्णव, रामसहाय मीणा,भवानी सोंलकी, रामगोपाल धाकड़,महावीर कारपेन्टर हैं।

निपुण भारत योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा ।

कार्यशाला में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार जोशी ने कार्यशाला में सभी व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।

error: Content is protected !!